AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने अपने हाथों से तोड़ा शिलान्यास

लुधियाना- बुड्ढा दरिया की सफाई न होने पर हलका वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने अपने द्वारा किया गया शिलान्यास पत्थर तोड़ दिया है। विधायक गोगी ने सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों पर उनकी बात न सुनने और सरकार को गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुड्ढे दरिया की सफाई के लिए 588 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन आज तक बुड्ढे दरिया की सफाई नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार बुड्ढा दरिया को साफ करने का काम कर रही है लेकिन अधिकारी अपनी ही सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी गलत काम कर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि उनका नाम भ्रष्टाचारियों में शामिल हो, इसलिए उन्होंने इस आधारशिला को तोड़ा है। सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि विधायक गोगी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।
श्री गोगी ने कहा कि कोरोना काल में बुड्ढे दरिया की सफाई के प्रोजेक्ट का टेंडर लगाया गया था और इसकी सफाई के लिए एक कंपनी को 650 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि नदी की सफाई करने वाली कंपनी 588 करोड़ रुपये ले चुकी है। अधिकारियों ने कंपनी को एएमसी को 34 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं। श्री गोगी ने कहा कि कुछ समय पहले जब उन्होंने विधानसभा कमेटी की बैठक में यह मुद्दा उठाया था तो अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाये थे। विधायक गोगी ने आरोप लगाया कि नगर निगम और सीवरेज बोर्ड के अधिकारी जमीनी स्तर पर बिल्कुल भी काम नहीं कर रहे हैं. अधिकारी विधायकों की बात नहीं सुनते. श्री गोगी ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर उन्हें आमरण अनशन भी करना पड़ेगा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। आप विधायक ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड और सीवरेज बोर्ड के अधिकारी बुड्ढे दरिया की सफाई करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

Scroll to Top
Latest news
ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਚੌਕੀ 'ਤੇ ਗ੍ਰੇਨੇਡ ਹਮਲੇ ਪਿੱਛੇ ਕੇ.ਜ਼ੈਡ.ਐਫ. ਦਾ ਹੱਥ; ਦੋ ਹਥਿਆਰਾਂ ਸਮੇਤ ਤਿੰਨ ਕਾਬੂ