मोदी-योगी की तारीफ करने पर पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

अयोध्या को सुंदर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर एक नवविवाहित मुस्लिम महिला पर उसके ससुराल वालों द्वारा तीन तलाक और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने 5 अगस्त को अयोध्या की घटना बताई है, जिसमें झगड़े के बाद उसे गर्म दाल से जला दिया गया और अन्य आरोप लगाए गए हैं।
एस.एच.ओ उन्होंने बताया कि पीड़िता के माता-पिता बहराईच के जरवल रोड पर रहते हैं। गुरुवार को पति अरशद, सास रईशा, सास इस्लाम, नंद कुलसुम, देवर फरान और शफक देवरानी सिमरन समेत आठ लोगों पर दहेज विरोधी अधिनियम की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”13 दिसंबर 2023 को मेरी शादी इस्लाम के बेटे अरशद, निवासी मोहल्ला दिल्ली दरवाजा, कोतवाली नगर, अयोध्या से हुई थी पिता ने दोनों पक्षों की सहमति और हैसियत से ज्यादा खर्च कर मेरी शादी की।
वीडियो में महिला कह रही है, ”शादी के बाद जब मैं शहर से बाहर निकली तो मुझे अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती, वहां का विकास और माहौल बहुत पसंद आया। मैंने अपने पति के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क।
महिला ने बताया कि यह सुनने के बाद उसके पति ने कड़ी नाराजगी जताई और उसे उसके माता-पिता के घर भेज दिया। उसके मामा ने उसकी ससुराल परिवार से सुलह कराई, जिसके बाद वह अपने ससुराल आ गई। शिकायत के मुताबिक, उसके पति ने ससुराल में उससे कहा, ”तुम लोग विक्षिप्त हो। चाहे तुम कितने भी थाने बनाओ, मैं तुम्हें तलाक देता हूं।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...