मोदी-योगी की तारीफ करने पर पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

अयोध्या को सुंदर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर एक नवविवाहित मुस्लिम महिला पर उसके ससुराल वालों द्वारा तीन तलाक और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने 5 अगस्त को अयोध्या की घटना बताई है, जिसमें झगड़े के बाद उसे गर्म दाल से जला दिया गया और अन्य आरोप लगाए गए हैं।
एस.एच.ओ उन्होंने बताया कि पीड़िता के माता-पिता बहराईच के जरवल रोड पर रहते हैं। गुरुवार को पति अरशद, सास रईशा, सास इस्लाम, नंद कुलसुम, देवर फरान और शफक देवरानी सिमरन समेत आठ लोगों पर दहेज विरोधी अधिनियम की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”13 दिसंबर 2023 को मेरी शादी इस्लाम के बेटे अरशद, निवासी मोहल्ला दिल्ली दरवाजा, कोतवाली नगर, अयोध्या से हुई थी पिता ने दोनों पक्षों की सहमति और हैसियत से ज्यादा खर्च कर मेरी शादी की।
वीडियो में महिला कह रही है, ”शादी के बाद जब मैं शहर से बाहर निकली तो मुझे अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती, वहां का विकास और माहौल बहुत पसंद आया। मैंने अपने पति के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क।
महिला ने बताया कि यह सुनने के बाद उसके पति ने कड़ी नाराजगी जताई और उसे उसके माता-पिता के घर भेज दिया। उसके मामा ने उसकी ससुराल परिवार से सुलह कराई, जिसके बाद वह अपने ससुराल आ गई। शिकायत के मुताबिक, उसके पति ने ससुराल में उससे कहा, ”तुम लोग विक्षिप्त हो। चाहे तुम कितने भी थाने बनाओ, मैं तुम्हें तलाक देता हूं।

Scroll to Top
Latest news
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर का दौरा किया भारतीय तटरक्षक बल ने ओलिव रिडले कछुए को एक घातक जाल से बचाया केंद्र सरकार द्वारा जान-बूझ कर गोदाम खाली न करवा कर पंजाब के किसानों को किया जा रहा है परेशान: मोहिं... शहरवासियों तक पहुंचाया जाए साफ पानी, सीवरेज की सफ़ाई और स्ट्रीट लाइट का काम शीघ्र निपटाया जाए: मोहिं...