कनाडा में रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

टोरंटो: कनाडा के इतिहास में पहली बार माल परिवहन करने वाली दोनों प्रमुख रेलवे कंपनियों के पहिए जाम हो गए हैं. देर रात तक चली बातचीत के बावजूद रेलवे कंपनियों और कर्मचारी यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पाई। हड़ताल के कारण रोजाना एक अरब डॉलर के सामान की ढुलाई नहीं हो सकेगी और हजारों यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हड़ताल टालने के लिए मॉन्ट्रियल और कैलगरी के होटलों में आधी रात तक बैठकें चलती रहीं, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर न होने का आरोप लगाया।
रेलवे कंपनियों और कर्मचारी यूनियन टीमस्टर्स के अध्यक्ष पॉल बुशे ने आरोप लगाया कि रेलवे कंपनियों को किसानों, छोटे व्यापारियों या उनके कर्मचारियों की कोई परवाह नहीं है। रेलवे कंपनियों का एकमात्र उद्देश्य अपना मुनाफा बढ़ाना है, भले ही इससे देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर न पड़े। यहां यह कहना होगा कि हड़ताल से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में कृषि, खनन, ऊर्जा, खुदरा, ऑटोमेकिंग और निर्माण शामिल हैं। इस हड़ताल का असर सिर्फ कनाडा पर ही नहीं पड़ेगा, बल्कि अमेरिका के कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे. कनाडा के बंदरगाहों पर कंटेनरों का ढेर लग जाएगा और उन्हें हटाने वाला कोई नहीं होगा। उधर, टोरंटो, मॉन्ट्रियल और वैंकूवर स्टेशनों से रोजाना यात्रा करने वाले 32 हजार से ज्यादा यात्रियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...