कनाडा में रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

टोरंटो: कनाडा के इतिहास में पहली बार माल परिवहन करने वाली दोनों प्रमुख रेलवे कंपनियों के पहिए जाम हो गए हैं. देर रात तक चली बातचीत के बावजूद रेलवे कंपनियों और कर्मचारी यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पाई। हड़ताल के कारण रोजाना एक अरब डॉलर के सामान की ढुलाई नहीं हो सकेगी और हजारों यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हड़ताल टालने के लिए मॉन्ट्रियल और कैलगरी के होटलों में आधी रात तक बैठकें चलती रहीं, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर न होने का आरोप लगाया।
रेलवे कंपनियों और कर्मचारी यूनियन टीमस्टर्स के अध्यक्ष पॉल बुशे ने आरोप लगाया कि रेलवे कंपनियों को किसानों, छोटे व्यापारियों या उनके कर्मचारियों की कोई परवाह नहीं है। रेलवे कंपनियों का एकमात्र उद्देश्य अपना मुनाफा बढ़ाना है, भले ही इससे देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर न पड़े। यहां यह कहना होगा कि हड़ताल से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में कृषि, खनन, ऊर्जा, खुदरा, ऑटोमेकिंग और निर्माण शामिल हैं। इस हड़ताल का असर सिर्फ कनाडा पर ही नहीं पड़ेगा, बल्कि अमेरिका के कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे. कनाडा के बंदरगाहों पर कंटेनरों का ढेर लग जाएगा और उन्हें हटाने वाला कोई नहीं होगा। उधर, टोरंटो, मॉन्ट्रियल और वैंकूवर स्टेशनों से रोजाना यात्रा करने वाले 32 हजार से ज्यादा यात्रियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

Scroll to Top
Latest news
ਡੀਏਵੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਨੇ ਤਣਾਅ ਪ੍ਰਬੰਧਨ 'ਤੇ ਇੱਕ ਸੈਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਆਯੋਜਿਤ आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर सिंह माली गिरफ्तार ममता सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों की मांगे मान लीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख फिर आगे बढ़ा दी गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब का किवाड़ 10 तारीख को बंद होंगे अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हड़ताल अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लं... मनसा में सीएम भगवंत मान के बोर्ड पर अज्ञात ने पोथी कलाख ਸੜਕ ਕਿਨਾਰੇ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਰੇਹੜੇ ਪਿੱਛੇ ਹਟਵਾਏ