बायेसियन लक्जरी लाइनर सोमवार सुबह इतालवी द्वीप सिसिली के पास डूब गया। 184 फीट लंबे इस जहाज पर 22 लोग सवार थे। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 10 क्रू सदस्य और 12 यात्री शामिल थे।
नाव पर सवार 15 लोगों को बचा लिया गया और सात लोग लापता हैं। घटना सुबह पांच बजे पलेर्मो के पास हुई, जहां रातभर तेज तूफान चलता रहा. नाव पर ब्रिटिश ध्वज लगा हुआ था और इसमें अधिकतर ब्रिटिश यात्री सवार थे, लेकिन इसमें न्यूजीलैंडवासी, श्रीलंकाई, आयरिश और एंग्लो-फ़्रेंच नागरिक भी सवार थे। लापता लोगों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।