जालंधर आज 17 अगस्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से भारत माता की महान सपूत शहीदे आज़म मदनलाल ढींगरा जी का बलिदान दिवस बड़ी श्रधापुर्वक किशनपुरा क्षेत्र में स्थित संस्कार केंद्र में मनाया गया इस कार्यक्रम में युवा उपस्तिथ हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ अजमेर सिंह बादल ने देशभक्ति गीत गा कर किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा की मदनलाल ढींगरा जेसे करांतिकारी वीरो के बदोलत देश को आज़ादी मिली है इस आज़ादी को बरक़रार रखने के लिए युवा पीडी को आगे आना होगा ताकि समाज में बढ़ रही नशाखोरी भरष्टाचार को खत्म किया जा सके और कहा कि हमारे स्वर्णिम आज की आशा में अगणित देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हम उन्हें केवल श्रद्धांजलि और आदर ही दे सकते हैं लेकिन यह भी सच है कि उनकी प्रेरणा से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत और विश्व को आज से अधिक बेहतर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर परमजीत सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की मदनलाल ढींगरा भारत माता के महान सपूत थे जिनकी क़ुरबानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर मंच के अजमेर सिंह बादल ने कहा की मंच का लक्ष्य शहीदों के जन्मदिवस व शहीदी दिवस मनाकर युवाओं में नया जोश भरना है ताकि नौजवान हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहे और इस अवसर पर बाल संस्कार केंद्र और सैली केंद्र की प्रिंसिपल सुरिंदर कौर, किशनलाल शर्मा,सिमरन, खुशी, सीमा, प्रीति, बरसा, प्रिया, सोनाली, अजमेर सिंह बादल, राजिंदर कौर आदि भारी संख्या में युवा उपस्तिथ थे