इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। । कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश है. दरअसल डॉक्टरों की मुख्य मांग ये है कि डॉक्टरों की सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाए. इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि वह इसके लिए एक कमेटी बना रही है और डॉक्टरों को अपनी हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आना चाहिए.