कमिश्नरेट पुलिस ने 1.14 लाख रुपये की चोरी का मामला सुलझाया

चोरी की नकदी समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

जालंधर : शहर में अपराधियों पर नकेल कसने हुए पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1.14 लाख रुपये की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर एक चोरी का मामला सुलझा लिया है।

विवरण साझा करते हुए, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि संतोषपुरा निवासी सतीश मल्होत्रा ने शिकायत की थी कि रोजाना की तरह वह दिलकुशा मार्केट में स्थित अपनी “मल्होत्रा एंटरप्राइज” नामक दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन उसने पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान के अंदर से 1,14,800 रुपये चुरा लिए थे। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मानवीय सूझबूझ और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर की गई जांच के दौरान पुलिस ने चोर का पता लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरविंदर पाल सिंह उर्फ पाला पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव जोहला, थाना पतारा, जालंधर के रूप में हुई है। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी को 1.14 लाख रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर 84, तारीख 12-08-2024 के तहत 331(3), 305 बीएनएस थाना डिवीजन 4, सीपी जालंधर में दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और यदि कोई जानकारी मिलती है, तो उसे बाद में साझा किया जाएगा। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि अब तक आरोपी का कोई भी आपराधिक पिछला रिकॉर्ड नहीं मिला है।

Scroll to Top
Latest news
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर का दौरा किया भारतीय तटरक्षक बल ने ओलिव रिडले कछुए को एक घातक जाल से बचाया केंद्र सरकार द्वारा जान-बूझ कर गोदाम खाली न करवा कर पंजाब के किसानों को किया जा रहा है परेशान: मोहिं... शहरवासियों तक पहुंचाया जाए साफ पानी, सीवरेज की सफ़ाई और स्ट्रीट लाइट का काम शीघ्र निपटाया जाए: मोहिं...