कमिश्नरेट पुलिस ने 1.14 लाख रुपये की चोरी का मामला सुलझाया

चोरी की नकदी समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

जालंधर : शहर में अपराधियों पर नकेल कसने हुए पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1.14 लाख रुपये की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर एक चोरी का मामला सुलझा लिया है।

विवरण साझा करते हुए, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि संतोषपुरा निवासी सतीश मल्होत्रा ने शिकायत की थी कि रोजाना की तरह वह दिलकुशा मार्केट में स्थित अपनी “मल्होत्रा एंटरप्राइज” नामक दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन उसने पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान के अंदर से 1,14,800 रुपये चुरा लिए थे। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मानवीय सूझबूझ और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर की गई जांच के दौरान पुलिस ने चोर का पता लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरविंदर पाल सिंह उर्फ पाला पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव जोहला, थाना पतारा, जालंधर के रूप में हुई है। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी को 1.14 लाख रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर 84, तारीख 12-08-2024 के तहत 331(3), 305 बीएनएस थाना डिवीजन 4, सीपी जालंधर में दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और यदि कोई जानकारी मिलती है, तो उसे बाद में साझा किया जाएगा। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि अब तक आरोपी का कोई भी आपराधिक पिछला रिकॉर्ड नहीं मिला है।

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की