सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने बंद किया काम

जालंधर: कलकत्ता में डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले को लेकर पंजाब के पीसीएमसी डॉक्टरों ने एक दिन की हड़ताल कर स्वास्थ्य सुविधाएं ठप कर दीं। इसके विरोध में शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को हड़ताल पर चला गया। सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के बाद इलाज कराने वाले मरीजों का आना शुरू हो गया। जब वे पर्चा लेने पहुंचे तो काउंटर पर मौजूद डॉक्टर पहले ही ओपीडी बंद कर पर्चा बंद कर चुके थे। डॉक्टरों ने ओपीडी कार्यालय का रास्ता बंद कर दिया था. पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कंप्यूटर विभाग के सामने धरना शुरू कर दिया। इमरजेंसी वार्ड से मरीज अंदर आने लगे। डॉक्टर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। धरना स्थल के पास बैठकर लोग काफी देर तक इंतजार करते रहे. हज़ारों मरीज़ों ने इलाज के लिए हाथ-पैर मारे लेकिन सब व्यर्थ गया। सिविल अस्पताल में केवल आपातकालीन सुविधाएं ही चलाई गईं। ओपीडी परिसरों में सन्नाटा पसरा रहा। वार्डों में भी सीनियर डॉक्टरों की जगह जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को सुविधाएं दीं।

Scroll to Top
Latest news
आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर सिंह माली गिरफ्तार ममता सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों की मांगे मान लीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख फिर आगे बढ़ा दी गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब का किवाड़ 10 तारीख को बंद होंगे अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हड़ताल अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लं... मनसा में सीएम भगवंत मान के बोर्ड पर अज्ञात ने पोथी कलाख ਸੜਕ ਕਿਨਾਰੇ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਰੇਹੜੇ ਪਿੱਛੇ ਹਟਵਾਏ जालंधर ग्रामीण पुलिस की ओर से अंकुश भया गैंग का पर्दाफाश; गिरोह के सरगना और एक पुलिस कांस्टेबल सहित ...