विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड 68 के अंतर्गत आते हेल्थ केयर सेंटर का छोटी कन्या से करवाया उद्घाटन…

बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा उत्तम धर्म है : विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर : बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा उत्तम धर्म है। यह उक्त विचार सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 68 के अंतर्गत आते वीरवार को संगत सिंह नगर में विशेष तौर पर पहुँच कर हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन करते कहे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने छोटी कन्या से हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन करवाया, साथ ही वार्ड नंबर 68 के आप वॉलिंटियर निखिल अरोड़ा भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग मरीजों के इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्युंकि वार्ड 68 के अंतर्गत आते वीरवार को संगत सिंह नगर में हेल्थ केयर सेंटर में सभी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर वार्ड नंबर 68 के आप के निखिल अरोड़ा, रजत चौहान, मणि चौहान, महेंद्र पाल, राजेश गिल्ल, कमल श्रोता, संजीव संगर, जोली विज, दीपक भगत, गुरमेल सिंह (निक्कू) इत्यादि लोग मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...