स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की शुरुआत विधायक रमन अरोड़ा ने रिबन कट करके की…
जालंधर (KPD NEWS)- स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विरसा विहार के कॉरिडोर में क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अध्यक्ष अमिता अग्रवाल के सहयोग से करवाया गया।
आयोजन में विशेष तौर पर विधायक रमन अरोड़ा व सुशील कुमार रिंकू (एम.पी) की धर्मपत्नी सुनीता रिंकू ने शिरकत की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश में कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी नसीब हुई थी। देश को स्वतंत्रता दिलाने में हमारे वीर जवानों का अहम योगदान रहा था। हम सबको उन सभी वीर जवानों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को मनाना चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर बच्चों ने रंगा रंग प्रतियोगिता प्रस्तुत भी की, बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस आजादी के पर्व पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
बच्चों ने सांस्कृतिक वेश भूषा और हाथों में तिरंगा लिए स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर गीत, नृत्य, भाषण, योग आदि प्रस्तुति भी दी गई।
इस मौके पर क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अध्यक्ष अमिता अग्रवाल, डॉ सुषमा चावला, सोनिया विर्दी, नीना गुप्ता, भावना अरोड़ा, डांस एकेडमी से निशांत, संदल, विजयाता, आशु गिल्ल, मुस्कान (जॉज्ज), जोंसन, कशिश इत्यादि लोग उपस्थित थे।