विरसा विहार में अमिता अग्रवाल के सहयोग से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस का आयोजन…

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की शुरुआत विधायक रमन अरोड़ा ने रिबन कट करके की…

जालंधर (KPD NEWS)- स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विरसा विहार के कॉरिडोर में क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अध्यक्ष अमिता अग्रवाल के सहयोग से करवाया गया।

आयोजन में विशेष तौर पर विधायक रमन अरोड़ा व सुशील कुमार रिंकू (एम.पी) की धर्मपत्नी सुनीता रिंकू ने शिरकत की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश में कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी नसीब हुई थी। देश को स्वतंत्रता दिलाने में हमारे वीर जवानों का अहम योगदान रहा था। हम सबको उन सभी वीर जवानों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को मनाना चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर बच्चों ने रंगा रंग प्रतियोगिता प्रस्तुत भी की, बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस आजादी के पर्व पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
बच्चों ने सांस्कृतिक वेश भूषा और हाथों में तिरंगा लिए स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर गीत, नृत्य, भाषण, योग आदि प्रस्तुति भी दी गई।

इस मौके पर क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अध्यक्ष अमिता अग्रवाल, डॉ सुषमा चावला, सोनिया विर्दी, नीना गुप्ता, भावना अरोड़ा, डांस एकेडमी से निशांत, संदल, विजयाता, आशु गिल्ल, मुस्कान (जॉज्ज), जोंसन, कशिश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...