सैनिक स्कूल कपूरथला के कैडेटों के लिये उत्प्रेरक व्याख्यान

     सैनिक स्कूल कपूरथला के नवीं से बारहवी कक्षा के 250 कैडेटों के लिये दो घंटे के उत्प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कर्नल विनोद जोशी मुख्य अतिथि ने ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर प्रिसिंपल और विंग कमांडर दीपिका रावत उपप्राचार्य से मुलाकात की। व्याख्यान का आरम्भ एन डी ए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी खडकवासला) के उत्प्रेरक वीडियो से हुआ । कर्नल विनोद जोशी ने सर्विस सलेक्शन बोर्ड में 5 दिनों में विभिन्न परिक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मनोविज्ञान के चार टेस्टों को विस्तार से बताया । स्क्रीनिंग टेस्ट के महत्वपूर्ण योगदान के बारे मे केडेटो को बताया। नौ प्रकार के ग्राउण्ड टेस्ट जो दो दिनों में पूरे किये जाते हैं, विस्तार से समझाया । व्यक्तिगत सूचना फार्म का साक्षात्कार में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कर्नल जोशी ने बताया एनडीए डिफेंस की सबसे बड़ी ऑफिसर एकेडेमी हैं। जिसमें हर छ: माह में 400 लड़‌कों और 25 लडकियों का चयन होता है और उन्हें तीन साल की गहन ट्रेनिंग के साथ स्नातक की डिग्री दी जाती हैं। उसके बाद एक साल की ट्रेनिंग सेना, वायुसेना और नौसेना एकेडमी मे ट्रेनिंग के बाद सैन्य बलों में कमीशन अफसर बनाया जाता हैं। मुख्य अतिथि ने आगे बताया कि सैनिक स्कूल का ध्येय ही एनडीए को ज्वाइन करना है। सैन्य केडेटो ने कई जिज्ञाशापूर्ण प्रश्न पूछे और उन्हें मुख्य अतिथि ने उत्तर दिए |  कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि  पूरे  भारत में 35 सैनिक स्कूल है जो आगार्मी वर्षों मे 100 हो जायेंगे । व्याख्यान का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ। व्याख्यान में सहयोग सी एच एम गुरजीत और हवलदार गुरदीप द्वारा किया गया।

Scroll to Top
Latest news
आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर सिंह माली गिरफ्तार ममता सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों की मांगे मान लीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख फिर आगे बढ़ा दी गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब का किवाड़ 10 तारीख को बंद होंगे अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हड़ताल अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लं... मनसा में सीएम भगवंत मान के बोर्ड पर अज्ञात ने पोथी कलाख ਸੜਕ ਕਿਨਾਰੇ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਰੇਹੜੇ ਪਿੱਛੇ ਹਟਵਾਏ जालंधर ग्रामीण पुलिस की ओर से अंकुश भया गैंग का पर्दाफाश; गिरोह के सरगना और एक पुलिस कांस्टेबल सहित ...