पेडा ने एनआईटी जालंधर के स्टूडेंट्स को ऊर्जा संरक्षण के प्रति किया जागरूक

क्विज में अनुपम, रॉबिनदीप और परवंश ने मारी बाज़ी

जालंधर, जमीनी स्तर पर युवाओं को  ऊर्जा  दक्षता के प्रति सजगता दिलाने के एक प्रयास में पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिपलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) और भारत सरकार ब्यूरो की इकाई ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एनआईटी जालंधर में एक जागरुकता सत्र और क्विज कंपीटिशन आयोजित किया। पेडा अपने प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों की इस कड़ी में विभिन्न जिलों के स्कूल और कॉलेजोों में स्टूडेंट्स के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में एनआईटी जालंधर के निदेशक बीके कनौजीया मुख्य अतिथि रूप जबकि संसथान के सिविल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एके अग्निहोत्री और रजिस्ट्रार अजय बंसल  गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुये  । इस दौरान लगभग पचास स्टूडेंट्स के साथ मैनेजमेंट की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर एक्सपर्ट  डॉ टी श्रीनिवास ने स्टूडेंट्स को अपनी दिनचर्या में बिजली बचाने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। स्टूडेंट्स ने भी ऊर्जा संरक्षण पर अपनी शंकाओं को दूर किया। इसके पश्चात ऊर्जा संरक्षण के विषय पर ही एक क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया जिसमें अनुपम को प्रथम पुरस्कार जबकि रॉबिनदीप कौर  को दूसरा स्थान मिला। परवंश  कम्बोज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को नगद पुरस्कार से नवाजा गया जबकि अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। मेज़बान एनआईटी जालंधर ने पेडा के इस प्रयास को खूब सराहा और सभी ने उम्मीद जताई कि इस सत्र से लाभांवित हुये  स्टूडेंट्स  यकिनन ही अपने घरों, पड़ोस, कालोनियों सहित समाज पर उर्जा दक्षता व सरंक्षण को प्रसार करेंगें।
Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...