पेडा ने एनआईटी जालंधर के स्टूडेंट्स को ऊर्जा संरक्षण के प्रति किया जागरूक

क्विज में अनुपम, रॉबिनदीप और परवंश ने मारी बाज़ी

जालंधर, जमीनी स्तर पर युवाओं को  ऊर्जा  दक्षता के प्रति सजगता दिलाने के एक प्रयास में पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिपलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) और भारत सरकार ब्यूरो की इकाई ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एनआईटी जालंधर में एक जागरुकता सत्र और क्विज कंपीटिशन आयोजित किया। पेडा अपने प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों की इस कड़ी में विभिन्न जिलों के स्कूल और कॉलेजोों में स्टूडेंट्स के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में एनआईटी जालंधर के निदेशक बीके कनौजीया मुख्य अतिथि रूप जबकि संसथान के सिविल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एके अग्निहोत्री और रजिस्ट्रार अजय बंसल  गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुये  । इस दौरान लगभग पचास स्टूडेंट्स के साथ मैनेजमेंट की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर एक्सपर्ट  डॉ टी श्रीनिवास ने स्टूडेंट्स को अपनी दिनचर्या में बिजली बचाने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। स्टूडेंट्स ने भी ऊर्जा संरक्षण पर अपनी शंकाओं को दूर किया। इसके पश्चात ऊर्जा संरक्षण के विषय पर ही एक क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया जिसमें अनुपम को प्रथम पुरस्कार जबकि रॉबिनदीप कौर  को दूसरा स्थान मिला। परवंश  कम्बोज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को नगद पुरस्कार से नवाजा गया जबकि अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। मेज़बान एनआईटी जालंधर ने पेडा के इस प्रयास को खूब सराहा और सभी ने उम्मीद जताई कि इस सत्र से लाभांवित हुये  स्टूडेंट्स  यकिनन ही अपने घरों, पड़ोस, कालोनियों सहित समाज पर उर्जा दक्षता व सरंक्षण को प्रसार करेंगें।
Scroll to Top
Latest news
आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर सिंह माली गिरफ्तार ममता सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों की मांगे मान लीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख फिर आगे बढ़ा दी गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब का किवाड़ 10 तारीख को बंद होंगे अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हड़ताल अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लं... मनसा में सीएम भगवंत मान के बोर्ड पर अज्ञात ने पोथी कलाख ਸੜਕ ਕਿਨਾਰੇ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਰੇਹੜੀਆਂ ਅਤੇ ਰੇਹੜੇ ਪਿੱਛੇ ਹਟਵਾਏ जालंधर ग्रामीण पुलिस की ओर से अंकुश भया गैंग का पर्दाफाश; गिरोह के सरगना और एक पुलिस कांस्टेबल सहित ...