आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक. 2 में 52वें चंडीगढ़ संभाग स्तरीय खो खो बालक वर्ग का शुभारम्भ पूर्व आईपीएस हॉकी ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता सरदार सुरिन्दर सिंह सोढ़ी ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की और अपने खेल अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने सबका स्वागत करते हुए खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी बताया। खेल शिक्षिका श्रीमती नीलम सहगल, व श्री बलराज सिंह और उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों को सहयोगी भावना से खेलने की अपील की। इस स्पोर्ट्स मीट में चंडीगढ़ संभाग के विभिन्न स्कूलों के 185 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नवनीत ने सभी खिलाड़ियों और एस्कोर्ट शिक्षकों का आभार प्रकट किया।