मशहूर सिंगर नोब्बी सिंह ने पंजाब की पहली फ़ीमेल सेलेब्रिटी आर्टिस्ट दिविनिया के स्टूडियो में बनवाया अपनी माँ का टैटू 

*जिंदगी में माँ से बढ़कर कुछ नहीं होता* 
अपनी माँ पर आधारित गाने  **तेरे सुपने*  के 1 मिलयन  व्यूज के मौके पर हुए भावुक 
जालंधर  (Jatinder Rawat)-   टैटू आर्टिस्ट कैम्ज  के स्टूडियो में अपनी मां का टैटू सेलेब्रिटी फीमेल टैटू आर्टिस्ट दिविन्या से  बनवाते  हुए भावुक नोब्बी  सिंह ने बताया कि तेरे सुपने गीत उनके दिल के बहुत करीब है ।  इस पूरे गीत में उनका अपनी मां के साथ बचपन दिखाया गया है और यह हर युवा का सपना होता है ।  मां हमारा आदर्श होती है  , मां हमारी पहली गुरु होती है और मां बाप  ही के नक्शे कदम पर  चलकर  हम सब सफल होते हैं । माँ के सपने पूरे करने के लिए घर छोड़ कर मेहनत कर रहे सभी नौजवानों को अपना गाना समर्पित करते हुए नोब्बी सिंह ने कहा कि ज़िंदगी में अपनी माँ के लिए सब  अचीव  करो, माँ से बड़ा तोहफ़ा ज़िंदगी और भगवान ने आपको कोई और नही दिया। शॉर्टकट की तरफ़ ना जाओ व लगातार  मेहनत करो। सब सपने सच होंगे !
गौरतलब है कि पंजाबी सिनेमा में टैटू का काफी महत्व है ; अपने आदर्श गायक को टैटू बनवाता  देख पंजाब के युवा भी इस बार आकर्षित होते हैं, बताया पंजाब की पहली फीमेल टैटू आर्टिस्ट  दिविन्या ने । उन्होंने ने कहा  कि उनके पास आजकल लड़कों के साथ-साथ  काफी  लड़कियों  भी  टैटू बनवाने आ रही हैं। सिधूमूसेवाला के पिता और माँ ने भी अपने बेटे का टट्टू बनवाया है। ये शो ऑफ़ टैटू नही बल्कि इमोशनल टैटू  होते हैं, जिनका आजकल बहुत चलन है

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...