जालंधर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 8 से 11 अगस्त तक

  • -डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने जारी किया चैंपियनशिप का आधिकारिक पोस्टर
  • विजेताओं को मिलेंगे 5 लाख के पुरस्कार, 500 खिलाड़ी लेंगे भाग

पूर्व अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी एम.एल मागो को मिलेगा रायज़ादा हंसराज सोंधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  

जालंधर : जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर की तरफ से 8 से 11 अगस्त तक रायजादा हंसराज स्टेडियम में इंडियन ऑयल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को डीबीए प्रधान एवं डीसी, जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल (आईएएस) ने चैंपियनशिप का आधिकारिक पोस्टर जारी किया। डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान अंडर- 11,13,15,17,19 में लड़के,लड़कियों,पुरुष और महिला वर्ग के सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्सड डबल्स मुकाबले करवाए जाएंगे। वेटरन कैटेगरी में 35 प्लस से लेकर 65 प्लस आयु वर्ग के इवेंट होंगे। हर खिलाड़ी के लिए प्रति इवेंट 850 रुपए फीस तय की गयी है और 4 अगस्त तक खिलाड़ी अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। टूर्नामेंट में 35 इवेंट्स में 500 से ज्यादा  खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान है।

रितिन खन्ना ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी जालंधर का प्रतिनिधित्व पंजाब चैंपियनशिप में करेंगे । उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। उम्र सम्बन्धी फर्ज़ीवाड़े को रोकने के लिए डीबीए ने पहली बार आधार हिस्ट्री वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया है । उन्होंने बताया कि प्रतिभागी दो पासपोर्ट साइज तस्वीरों के साथ रायज़ादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

रितिन खन्ना ने बताया कि 11 अगस्त को डीसी जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल विजेताओं को सम्मानित करेंगे जबकि इंडियन आयल के जालंधर डिवीज़न हेड श्री राजन बेरी विशेष मेहमान होंगे। चैंपियनशिप के दौरान फ्री रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था होगी। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। डीबीए के 50 साल के इतिहास में पहली बार विजेताओं को 5 लाख के नकद और अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। हर प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी दी जाएगी। महिला एवं पुरुष एकल मुकाबले के विजेताओं को सिंधु एवं गोपीचंद ट्राफी के साथ 21000 का नगद इनाम भी दिया जायेगा। पूर्व अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी एम.एल मागो को डीबीए की तरफ से रायज़ादा हंसराज सोंधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
इस आयोजन में डीबीए को इंडियन ऑयल, लिनिंग,एमके वायर्स, मेट्रो मिल्क, करतार वाल्वस,जगतजीत इंडस्ट्रीज, सावी इंटरनेशनल,न्यूऐज ऑटोस,फूडकोस्ट और एलपीयू ने विशेष सहयोग दिया है।

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की