*क्या मेयर जगदीश राजा इसीलिए तो नहीं टाल रहे थे एलइडी स्ट्रीट लाइट घोटाले की बैठक: पार्षद शैली खन्ना*

*क्या मेयर जगदीश राजा इसीलिए तो नहीं टाल रहे थे एलइडी स्ट्रीट लाइट घोटाले की बैठक: पार्षद शैली खन्ना*

स्मार्ट सिटी एल ई डी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट आ जाने पर भी किसी भी प्रकार का निर्णय ना लेकर मेयर जगदीश राजा जी ने सिर्फ पार्षदों के साथ ही नहीं, बल्कि सारे शहर को अंधेरे में रखा। सभी पार्षदों के बार-बार कहने पर भी मेयर राजा जी ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की और रिपोर्ट नगर निगम कमिश्नर की तरफ धकेलते हुए नजर आए जबकि उन्हें पता था कि कमिश्नर निगम को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और कार्यवाही के लिए 2 दिन बाद रखी बैठक को दोपहर 2:30 बजे के बाद स्थगित कर दिया ।

जिससे प्रोजेक्ट के इंचार्ज रिटायर्ड अधिकारी लखविंदर सिंह और प्रोजेक्ट के मॉडल ऑफिसर निगम के एक्सईएन मनजीत सिंह जोहर को समय मिल गया और वह जालंधर को अलविदा कह गए अब इसका जवाब देगा कौन?

पार्षद खन्ना ने कहा निगम मेयर ने एलईडी प्रोजेक्ट पर ही कम से कम 8-10 मीटिंग की, जिसमें से पांच के करीब मीटिंग पुरानी सरकार के प्रोजेक्ट को रद्द करने और अभी तीन मीटिंग इस घोटाले पर निर्णय लेने के लिए, पर हुआ कुछ भी नहीं।

खन्ना ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के इलावा भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 50 के करीब प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं एक प्रोजेक्ट पर ही क्लीन बोल्ड हो चुके मेयर साहब को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए और प्रोजेक्ट रिपोर्ट में हुए घोटाले पर बनती कार्रवाई कर अपना दायित्व निभाना चाहिए ओर जल्द ही कार्यवाही करनी चाहिए। पर ऐसा होगा क्या??

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...