श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के मीरी-पीरी दिवस को समर्पित शस्त्र मार्च 16 जुलाई को

नई दाना मंडी से शुरू होकर गुरु नानक मिशन चौक पर संपन्न होगा मार्च

जिला प्रशासन की सिख तालमेल समिति व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

सुरक्षा, यातायात सहित विभिन्न प्रबंध किए जाएंगे

जालंधर (Jatinder Rawat)- छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के मीरी-पीरी दिवस को समर्पित 16 जुलाई को शहर में खालसाई शस्त्र मार्च का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है।

सिख तालमेल कमेटी और अन्य धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित सरीन के साथ मार्च संबंधी की जा रही व्यवस्थाओं की के बारे बैठक की । प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मार्च 16 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे नई दाना मंडी से शुरू होकर वर्कशॉप चौक, पटेल चौक, ज्योति चौक, के बाद नकोदर चौक से जाते हुए गुरु नानक मिशन चौक पर खत्म होगा।

बैठक के दौरान डीसीपी (सिटी) जगमोहन सिंह ने कहा कि शस्त्र मार्च के रूट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मेजर अमित सरीन ने सिविल सर्जन जालंधर को नगर कीर्तन के दौरान मैडीकल सहायता और एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से शस्त्र मार्च के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर साफ-सफाई व सजावट के आवश्यक प्रबंध करने को आग्रह कहा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग के अनुसार पानी के टैंकर और अस्थाई शौचालय आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा गुरुद्वारा नौवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर की प्रबंधन समिति, भाई कन्हैया जी सेवक दल, गुरुद्वारा शहीद बचितर सिंह प्रबंधक समिति, गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति दकोहा, एन.जी.ओ. आगाज के सदस्यों के अलावा माई भागो सेवा सोसाइटी, इंटरनेशनल सिख कौसिल, गुरुद्वारा कृष्णा नगर प्रबंधक समिति के सदस्यों के अलावा रंजीत सिंह राणा, बलबीर सिंह बिटू, अमरजीत सिंह किशनपुरा उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की