साजन व हिने बने प्रथम एवन बैडमिंटन क्लब (रजि.) टूर्नामेंट के विजेता

Jalandhar (Amit Arora)- रविवार को एवन बैडमिंटन क्लब (रजि.) ने अपने स्थापना की पहली वर्षगाँठ एच एम वी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल आयोजन से मनाई। जालंधर महानगर के मेयर जगदीश राज राजा जी ने टूर्नामेंट का आगाज़ रीबन काटकर किया। इस पुरुष डबल टूर्नामेंट में जिला जालंधर से 16 टीमों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। 4 राउंड तक चले इन मुकाबलों में साजन कुमार व हिने मल्होत्रा विजेता बने। सुनीक सहगल व जसविंदर सिंह दूसरे स्थान पर और गौरव अग्रवाल व प्रदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
क्लब के वाईस प्रेसिडेंट लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा व जनरल सेक्रेटरी सुनील शर्मा ने सभी टीमों के फिक्स्चर डाल कर टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने सभी मैचों का संचालन रूल रेगुलेशनस के साथ व्यवस्थित ढंग से बाखूबी किया।
कौंसलर बंटी नीलकंठ, सीनियर कांग्रेस लीडर जोगिंदर शर्मा व आम आदमी पार्टी के नेता जिमी कालिया ने टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों की हौंसला अफ़ज़ाई की। क्लब के प्रधान सतपाल सेतिया ने सभी गणमान्य अतिथियों की बुके देकर सन्मानित किया। अंत में आम आदमी पार्टी की पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद इनाम देकर सन्मानित किया। लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा, सुनील शर्मा व सतपाल सेतिया जी ने सभी खिलाड़ियों का उनकी खेल भावना व उच्च स्तरीय प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया व आगे से भी ऐसे टूर्नामेंट करवाते रहने का वादा किया।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...