जालंधर, एमएसएमई समूहों में ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दृष्टि से भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो आफ ऐनर्जी ऐफिश्येंसी (बीईई) द्वारा दो दिवसीय एग्जीबिशन एंड वेंडर इंटरफेसिंग 13 और 14 जुलाई को होटल प्रेजीडेंट में बुद्धवार से शुरु की जा रही है। यह आयोजन ब्यूरो आफ ऐनर्जी ऐफिश्येंसी (बीईई) – ग्लोबल एनवायरमेंट फेसेल्टी (जीईएफ) – युनाईटिड नैश्न इंडस्ट्रियल डिवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनआईडीपी) प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया जा रहा है।
वर्कशॉप में फाउंड्री सेक्टर, टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर और वित्तीय संस्थानों के तहत सभी उद्योगों को एक मंच पर लाकर ऊर्जा दक्षता से अवगत करवाया जा रहा है। लाभार्थी इस कार्यशाला और एग्जीबिशन में निशुल्क भाग ले सकते हैं।