दो दिवसीय ऊर्जा दक्षता पर निशुल्क कार्यशाला आज से

जालंधर, एमएसएमई समूहों में  ऊर्जा  दक्षता और नवीकरणीय  ऊर्जा  को बढ़ावा देने की दृष्टि से भारत सरकार के  ऊर्जा  मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो आफ ऐनर्जी ऐफिश्येंसी (बीईई) द्वारा दो दिवसीय एग्जीबिशन एंड वेंडर इंटरफेसिंग 13 और 14 जुलाई को होटल प्रेजीडेंट में बुद्धवार से शुरु की जा रही है। यह आयोजन ब्यूरो आफ ऐनर्जी ऐफिश्येंसी (बीईई) – ग्लोबल एनवायरमेंट फेसेल्टी (जीईएफ) – युनाईटिड नैश्न इंडस्ट्रियल डिवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनआईडीपी) प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया जा रहा है।
वर्कशॉप में फाउंड्री सेक्टर, टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर और वित्तीय संस्थानों के तहत सभी उद्योगों को एक मंच पर लाकर ऊर्जा दक्षता से अवगत करवाया जा रहा है।  लाभार्थी इस कार्यशाला और एग्जीबिशन में निशुल्क भाग ले सकते हैं।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...