*✡️ राशिफल 13 जुलाई ✡️*

*🌐🔆 ॐ श्रीं 🔆🌐*

 

*🔯 नवग्रह वास्तु 🕉*

 

*✡️ राशिफल 13 जुलाई ✡️*

 

ओम श्री गुरुवे नमः आज गुरु पूर्णिमा की सभी को बहुत-बहुत बधाई

 

मेष दैनिक राशिफल

 

जो लोग कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं,उन्हें उसमें घबराना नहीं है,क्योंकि यह उनके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी निवेश को करने से लाभ होगा। आपका कोई रुका हुआ कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेगा,इसलिए आपको अपने रुके हुए कार्यों की भी सुध बुध लेनी होगी। आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे,जिसमें आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ बातचीत भी कर सकते हैं। जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता आज के दिन महरिशी वेद व्यास जी का ध्यान करके उनका पूजन करें और उन्हें प्रार्थना करें ।

 

 

वृष दैनिक राशिफल

 

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि उनकी कुछ अटकी हुई व चलती हुई योजनाएं फिर से रुक सकती हैं,जिसके कारण उनके काम की गति प्रभावित होगी। आपको दूसरों के कामों से ज्यादा अपने कामों पर ध्यान लगाना बेहतर रहेगा। आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और नौकर चाकरों के सुखों में भी आज वृद्धि होगी। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। जिन लोगों का बिजनेस में समझ काम नहीं करती है आज का दिन अपने गुरु का आशीर्वाद ले जिनके गुरु नहीं है वह महर्षि वेदव्यास जी को आज प्रणाम करें और उनका ध्यान करें।

 

 

मिथुन दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। जो लोग किसी नए व्यवसाय को कर रहे हैं,उन्हें अपने मन में छोटे या बड़े की भावना नहीं रखनी है क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। यदि बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उन्हें अपने किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आपका आज कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि कानून में चल रहा था,तो उसमें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। इस राशि के जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता वह आज के दिन अपने गुरु को यानि अपने अध्यापक को पैर छूकर आशीर्वाद लें और उनके गले में पीले फूलों की माला डालें।

 

 

कर्क दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके सामने लाभ के कई अवसर लेकर आएगा,लेकिन आपको उन्हें पहचानकर उन पर अमल करना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। बिजनेस कर रहे लोग दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे,जिसे देखकर उनके परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है,जिससे आपका धन खर्च बढ़ेगा। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी में भी कर सकते हैं,लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। यदि आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हैं,तो आज वहां लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है आज महाऋषि वेद व्यास जी के हल्दी चढ़ाकर उस हल्दी को प्रसाद के रूप में लेकर 43 दिन लगातार अपने हाथ पर लगाएं तो शादी की विघ्न बाधाएं दूर होगी।

 

 

सिंह दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर जो चिंता बनी हुई थी,तो वह समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में कोई गलती हो सकती है,जिसके लिए आपको माफी भी मांगनी पड़ेगी। आपका अपने परिवार के सदस्यों के प्रति व्यवहार कुछ कठोर रहेगा,जिसके कारण बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। अगर आपके विद्या में रुकावट आ रही है तो महर्षि वेदव्यास की फोटो घर में लगाएं और गायत्री मंत्र का प्रतिदिन जाप करें।

 

 

कन्या दैनिक राशिफल

 

आज आप अपने प्रियजनों की सेहत के प्रति चिंतित रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनका कोई साथी अपनी बातों में बहला-फुसलाकर कार्य नहीं करने देगा,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। यदि आपने पहले कभी निवेश किया था,तो वह आज आपको दुगना होकर वापस मिलेगा। संतान की शिक्षा से संबंधित आप कुछ समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। नवविवाहित जातक आज कहीं डिनर डेट पर जा सकते हैं।

 

 

तुला दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं,लेकिन यदि आप साझेदारी में किसी काम को कर रहे हैं,तो उसमें आपको नियम व शर्तें रखनी होगी,नहीं तो आगे चलकर परेशानी आ सकती है। यदि नौकरी में कार्यरत लोगों का कोई लड़ाई झगड़ा हो,तो उसमें उनको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी,नहीं तो लोग आपको गलत समझेंगे।

 

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको व्यवस्थाएं में जूनियर से काम निकलवाने के लिए प्यार से बात करनी चाहिए। आपको यदि कोई निर्णय लेना हो,तो शीघ्रता और भावुकता में बिल्कुल ना लें,नहीं तो वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आपको जीवनसाथी से चल रही लड़ाई झगड़े को आपसी सूझबूझ से निपटाना चाहिए।

 

 

धनु दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसके लिए आप अभी तक परेशान थे। आप किसी नए कार्य को करेंगे,तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी माता पिता के आशीर्वाद से आपकी खोई हुई वस्तु भी प्राप्त हो सकती है। घर परिवार में आपसे किसी जरूरी बात पर सलाह मशवरा होगा,जिसमें आपको सोच विचारकर बोलना बेहतर रहेगा।

 

 

मकर दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए कई प्रकार की उलझनें लेकर आएगा, जिनको लेकर आपका मन परेशान रहेगा और किसी कार्य में नहीं लगेगा। दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में भी आपको जल्दबाजी में किसी कार्य को नहीं करना है,नहीं तो वह गलत हो सकता है,जिसके बाद आपको अधिकारियों से डांट भी खानी पड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। जो विद्यार्थी विदेश पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं और किसी विघ्न के कारण वह जा नहीं पा रहे हैं तो आज महा ऋषि वेदव्यास जी का ध्यान करके 108 बार गायत्री मंत्र का जाप शुरू करके प्रतिदिन करें जब तक कार्य संपन्न ना हो

 

 

कुंभ दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रह सकता है। आपको मंजिल तक पहुंचने के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है,लेकिन यदि इसमें आपको किसी के साथ की आवश्यकता होगी। आपके भाई और मित्र आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद परेशान कर सकता है,लेकिन उसमें आपको समझौता करना पड़ेगा तभी फैसला आपके पक्ष में आएगा। कारोबार कर रहे लोगों के लिए किसी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। यदि उन्होंने किसी के कहने पर निवेश किया,तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगा।

 

 

मीन दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपकी कोई खोई हुई चीज आपको प्राप्त हो सकती है,जिसके लिए आप परेशान रहेंगे। आपका कोई परिचित आपसे लंबे समय बाद मेल मिलाप कर सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनकी वाणी मान-सम्मान दिलवाएगी,जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति उनसे मित्रता रखने की चेष्टा करेगा,लेकिन आपके कुछ शत्रु भी पनप सकते हैं,जो आपकी तरक्की में बाधा बनेंगे। व्यवसाय में आप यदि कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...