रात के अंधेरे में डूबा पूरा क्षेत्र,जिम्मेदार कौन सा अधिकारी
जालंधर का लधेवाली वाली क्षेत्र के अधीन आने वाला पूरा इलाका पिछले 24 घण्टे से बिजली की खराबी की मार झेल रहा है इस से प्रभावित क्षेत्र के लोग इतने परेशान हो चुके है कि अब उनका विश्वास pspcl के अधिकारियों के साथ साथ अपने नेताओँ से उठ चुका है हर तीसरे हो रही परेशानी में लोग पानी के लिए भी तरस गये।
न्यू बेअंत नगर के साथ लगते इलाके के लोग पिछले कई दिनों से विभाग की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे है वही बात करे अधिकारियों की तो उनके कान पर जूं तक नही रेंगती ।
ओवर लोड की समस्या के चलते आये दिन केबल जलती और विभाग का नुकसान होता है लेकिन विभाग के लोग टेम्प्रेरी काम कर खानापूर्ति कर के निकल जाते कोई पक्का समाधान करने की कोशिश नही करता।
विधायक से लेकर सभी अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बार बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन रोज़ाना होने वाली इस समस्या का किसी ने समाधान नही किया।
बच्चों को लेकर घर छोड़ रिश्तेदारों के पास सोने के मजबूर हो चुके है लोग।
क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी देते हुए की विभाग ने अगर हमारी का कोई समाधान नही किया तो वह प्रदर्शन करने के मजबूर है और इस बात का असर आने वाले निगम में सरकार को भुगतना होगा।