अंधेरे में डूबा रहा जालंधर का ये पूरा क्षेत्र ,लगभग 24 घण्टे से बंद है बिजली

रात के अंधेरे में डूबा पूरा क्षेत्र,जिम्मेदार कौन सा अधिकारी

जालंधर का लधेवाली वाली क्षेत्र के अधीन आने वाला पूरा इलाका पिछले 24 घण्टे से बिजली की खराबी की मार झेल रहा है इस से प्रभावित क्षेत्र के लोग इतने परेशान हो चुके है कि अब उनका विश्वास pspcl के अधिकारियों के साथ साथ अपने नेताओँ से उठ चुका है हर तीसरे हो रही परेशानी में लोग पानी के लिए भी तरस गये।

न्यू बेअंत नगर के साथ लगते इलाके के लोग पिछले कई दिनों से विभाग की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे है वही बात करे अधिकारियों की तो उनके कान पर जूं तक नही रेंगती ।
ओवर लोड की समस्या के चलते आये दिन केबल जलती और विभाग का नुकसान होता है लेकिन विभाग के लोग टेम्प्रेरी काम कर खानापूर्ति कर के निकल जाते कोई पक्का समाधान करने की कोशिश नही करता।

विधायक से लेकर सभी अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बार बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन रोज़ाना होने वाली इस समस्या का किसी ने समाधान नही किया।
बच्चों को लेकर घर छोड़ रिश्तेदारों के पास सोने के मजबूर हो चुके है लोग।

क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी देते हुए की विभाग ने अगर हमारी का कोई समाधान नही किया तो वह प्रदर्शन करने के मजबूर है और इस बात का असर आने वाले निगम में सरकार को भुगतना होगा।

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की