*✡️ राशिफल 6 जुलाई ✡️*

*🌐🔆 ॐ द्रां 🔆🌐*

 

* 🕉 नवग्रह वास्तु 🕉 *

 

*✡️ राशिफल 6 जुलाई ✡️*

 

 

मेष दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा,लेकिन वह खर्चे ऐसे होंगे,जो आपको मजबूरी में करने ही होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आप संतुष्टि का अनुभव करेंगे। परिवार में सदस्यों और दोस्तों के प्रति आपका रवैया थोड़ा बदला हुआ रहेगा,जिसे देखकर वह आपसे नाराज भी हो सकते हैं। आज आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

 

 

वृष दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आएगा,इसलिए आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखना बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने माता पिता को धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं,जिससे आपके व उनके बीच दूरियां आ गई थी तो वह कम होंगी। यदि संतान के विवाह संबंधित कोई प्रस्ताव आए,तो आपको उसमें बहुत ही सोच विचार कर ही हां करनी होगी,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

 

 

मिथुन दैनिक राशिफल

 

आज का दिन जमीन जायदाद में निवेश करने के लिए बेहतर रहेगा। यदि आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे,तो इससे आपके मन का बोझ ही कम होगा,नहीं तो आपको बाद में परेशान होना पड़ सकता है। आप अपनी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी पूरा कर सकते हैं और जिनके पूरा होने से आपको बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आपके सुखो में भी वृद्धि होती दिख रही है।

 

 

कर्क दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लम्बे समय बाद मिलने आ सकता है,इसलिए आपको अतीत की बातों पर झगड़ना नहीं है और पुराने लड़ाई झगड़े भी समाप्त करने है,जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं,उन्हें आज पार्टनर की बातों पर भरोसा बहुत सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो उनका धन डूब सकता है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोग आज किसी गलत व्यक्ति के चंगुल में फंस सकते हैं,इसलिए आप सावधान रहें।

 

 

सिंह दैनिक राशिफल

 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि वह अपने पार्टनर के प्यार में डुबे नजर आएंगे। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आपको स्वास्थ्य में आ रही समस्याओं को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। सायंकाल का समय आप आध्यात्मिक व किसी पूजा-पाठ व धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

 

 

कन्या दैनिक राशिफल

 

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा,क्योंकि वह अपने बिजनेस की कुछ नई योजनाओं को लोगों के सामने ला सकते हैं,जिसका वह लाभ भी अवश्य उठाएंगे। किसी महान व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुधरेगी।

 

 

तुला दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में यदि कुछ समस्या चल रही थी तो वह आपस में मिलजुल कर समाप्त होगी। आपको किसी निजी मामले में दूसरे व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है,नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकता है। परिवार के सदस्यों में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था,तो वह समाप्त होगा।जो लोग किसी रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा।

 

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र व परिवार में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो आपको उनका सामना करना पड़ेगा, इसलिए आपको साहस व धैर्य बनाए रखना होगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं और पार्टटाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे,लेकिन यदि आपने किसी जरूरतमंद की मदद की तो वह आपके आपके मन को संतुष्टि देगी।

 

 

धनु दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपनी ऊर्जा को व्यर्थ नहीं करना है और आपका कोई परिजन आपसे किसी फरमाइश को भी कर सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का भी महत्व बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग किसी परेशानी में फंस सकते हैं,जिसमें वह अपने साथी की मदद से बाहर निकल पाएंगे। आपकी यदि कोई धन संबंधित समस्या चल रही थी,तो उसका भी समाधान आपको मिलेगा।

 

 

मकर दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आप किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं,तो उसमें आपको याद रखना होगा कि रात के बाद उजाला अवश्य होता है। यदि आपसे कोई गलती हुई है तो आपको स्वीकार करना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी बन सकती है। छोटे बच्चों से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे।जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

 

 

कुंभ दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी मामले में यदि किसी से सलाह लेनी पडे़,तो उसमें आपको लोगों से सलाह लेने से अच्छा है कि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें ।और यदि आप कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें भी आपको अतिवादी होने से बचना होगा। आपको अपने अतीत को भूल कर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाना होगा,तभी आप अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

 

 

 

मीन दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। कारोबार कर रहे लोगों को अपने जूनियर से मदद की आवश्यकता होगी,जो आपको समय पर मिल जाएगी। आपने जो पुरानी यादें सजोंकर रखी थी,उन्हे देखकर आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद-विवाद पनपे,तो उसमें आपको सावधान रहना होगा व वरिष्ठ सदस्यों से ही उसे निपटवाना बेहतर रहेगा। जो लोग मांस मदिरा का सेवन करते हैं,वह आज अपनी इस आदत को छोड़ सकते हैं।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...