जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि:) के 12वें वार्षिक लंगर में विधायक श्री रमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर होगें शामिल

हलचल पंजाब के मुख्य संपादक श्री विनोद मरवाहा व विधायक सुपुत्र राजन अरोड़ा भक्तों को महामाई के चित्र भेंट करेगें

31 जुलाई 2022 दिन रविवार को लगाया जा रहा है विशाल लंगर

जालंधर (Jatinder Rawat ) जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि:) की और से 12वां विशाल लंगर 31 जुलाई दिन रविवार 2022 को दुर्गा मंदिर मार्केट में लगाया जा रहा है. इस लंगर लंगर में विधायक श्री रमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगें. संस्था के चेयरमैन सोढ़ी लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हलचल पंजाब के मुख्य संपादक श्री विनोद मरवाहा व विधायक सुपुत्र राजन अरोड़ा भक्तों को महामाई के चित्र भेंट करेगें. जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर रजि: के पदाधिकारियों ने बताया कि हर बार की भांति इस बार भी लंगर को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. संस्था की और से लंगर के दौरान पूरी-छोले, कडी-चावल, चपाती-मटर पनीर, दाल मखनी, मिक्स वैज व कुलफी, आईसक्रीम व ठंडे का विशेष आयोजन किया गया है.
लंगर में जालंधर के मशहूर कैटर हीरा लाल की और से गोल-गप्पे, टिक्की, न्यूडल्स, डोसा, चिल्ला, खट्टे-मिट्ठे लड्डू, पाव-भाजी, पासता, दही-भल्ले, क्रीम भल्ला, पापड़ी-चाट, पापकोन व अन्य कई स्वादिष्ट व्यंजन आकर्षण का केंद्र होगे. संस्था के प्रमुख सेवादार नीरज जिन्दल गोल्डी ने कहा कि केन्द्रीय हलके से विधायक श्री रमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होगे तथा हलचल पंजाब के मुख्य संपादक श्री विनोद मरवाहा व विधायक सुपुत्र श्री राजन अरोड़ा की अगुवाई में आए हुए भक्तजनों को माता की चुनरी व चित्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा.

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...