जालंधर : 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में चलाया जा रहा रात दिन का सैन्य प्रशिक्षण पूरा हो गया जिसमे 600 एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान हथियारों को खोलना जोडना, मानचित्र का अध्ययन, ड्रिल, नेतृत्व के गुण, बैटल ड्रिल, एनसीसी के लाभ जैसे 15 विषयों को विस्तृत रुप से सिखाया गया। भारतीय सेनाओं में कमीशन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कर्नल विनोद जोशी ने बताया कैडेटों को एक सैनिक की दिनचर्या खानपान ट्रेनिंग और ड्यूटी करने को दी गई ताकि सैन्य जीवन को अपने जीवन में अपना सकें। कैम्प कमाडेंड कर्नल विनोद जोशी ने आगे बताया कि समाज के जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने के लिये अग्नि शमन दल, राज्य आपदा नियन्त्रण दल, महिला स्वारथ्य और महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, POSCO और सेक्स उत्पीड़न पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर कराये गये। कैडेटो ने कैम्प में स्वास्थ्यवर्धक खानपान को सीखा और उसे अपनाया। कर्नल विनोद ने बताया एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी यूनिफार्म वाली संस्था है जो जिम्मेवार नागरिकों का निर्माण करती है। धर्म और जाति से ऊपर एक साथ ट्रेनिंग रहन सहन, और राष्ट्रीय मिशन के लिए काम करना सिखाया जाता है। भीषण गर्मी में, कैडेटों ने प्रतिदिन 14 घंटों की गहन ट्रेनिंग ली है। बहुआयामी उद्देश्यों को लेकर 2 पंजाब एनसीसी बटालियन ने वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प लगाया जिसमें 5 एसोसिएट एनसीसी अफसर और 40 भारतीय सेना के प्रशिक्षक दिनरात ड्यूटी पर तैनात रहे। डी ए वी विश्वविधालय के उपकुलपति प्रोफेसर डा. मनोज कुमार, लेप्टिनेंट डा. अहमद हुसैन और कर्मचारियों का इस कैम्प में विशेष योगदान रहा है। श्रीमती दिपाली तिवारी, शिक्षाविद ने POSCO एक्ट और सैक्स उत्पीडन, बचाव के तरीके और बने कानून पर कैडेटों को विस्तृत जानकारी दी। पंजाब पुलिस एकादमी के साइबर क्राइम सैल के प्रमुख इन्स्पेक्टर चमकौर सिंह ने सोशल मीडिया का प्रयोग और दुष्प्रभावो से बचाव के तरीके सिखाये। कैम्प में एनसीसी केयर टेकर अफसरों की छ दिनों की लक्ष्य आधारित ट्रेनिंग भी आयोजित की गई जो भावी कैडेटो का निर्माण करेंगें। कैम्प का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।