शहीद बंता सिंह संघवाल की याद में समारोह

अतिरिक्त डिप्टी कमिशऩर ने युवाओं से शहीद के पदचिन्हों पर चलने की कही बात

जालंधर (Jatinder Rawat)- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के अधीन शहीद बंता सिंह संघवाल की याद में उनके जन्म स्थान गाँव संघवाल में विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

गाँव के प्राईमरी स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशऩर (विकास) वीरेंद्र पाल सिंह बाजवा ने शहीद बंता सिंह द्वारा देश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान के बारे में  बताया और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।

  अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद बंता सिंह ने देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करवाने के लिए केवल 25 साल की आयु में अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और वह हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

इस दौरान शहीद के पारिवारिक सदस्यों डा. जसवीर कौर गिल और डा.

गुरवीर सिंह गिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और गाँव में ‘ग्रीन और क्लीन विलेज’ अभियान अधीन पौधे भी लगाए गए।

इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ जालंधर पश्चिमी, सेवा सिंह, जिला मैनेजर पीएसडीएम सूरज कलेर, सरपंच भाग राम और गाँव निवासी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...