शहीद बंता सिंह संघवाल की याद में समारोह

अतिरिक्त डिप्टी कमिशऩर ने युवाओं से शहीद के पदचिन्हों पर चलने की कही बात

जालंधर (Jatinder Rawat)- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के अधीन शहीद बंता सिंह संघवाल की याद में उनके जन्म स्थान गाँव संघवाल में विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

गाँव के प्राईमरी स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशऩर (विकास) वीरेंद्र पाल सिंह बाजवा ने शहीद बंता सिंह द्वारा देश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान के बारे में  बताया और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।

  अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद बंता सिंह ने देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करवाने के लिए केवल 25 साल की आयु में अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और वह हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

इस दौरान शहीद के पारिवारिक सदस्यों डा. जसवीर कौर गिल और डा.

गुरवीर सिंह गिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और गाँव में ‘ग्रीन और क्लीन विलेज’ अभियान अधीन पौधे भी लगाए गए।

इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ जालंधर पश्चिमी, सेवा सिंह, जिला मैनेजर पीएसडीएम सूरज कलेर, सरपंच भाग राम और गाँव निवासी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी