दुकानदारों की हर मुश्किलों को पहल के आधार पर किया जाएगा हल: रकेश ननचाहल

Ludhiana ( रछपाल सहोता ) शिव पुरी रोड पुली के आसपास के तकरीबन 60 दुकानदार आज शिवपुरी रोड शॉपकीपर एकता मंच में शामिल होकर सब इकट्ठे हो गए, सब दुकानदारों द्वारा रकेश ननचाहल को प्रधान नियुक्त किया गया, रकेश ननचाहल के मंच पर आते ही दुकानदार कुलदीप सिंह हैप्पी, रोहित कुमार मगू, नरेश दुग्गल ,सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, मेहर अली, गुरबचन सिंह, रकेश कोहली, और भी दुकानदारों द्वारा उनको फूलों के हार पहनाकर और लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया, प्रधान रकेश ननचाहल ने कहा कि दुकानदारों के लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले हैं अगर किसी को किसी तरह की भी परेशानी आती है तो उसको पहल के आधार पर हल किया जाएगा तथा पुल से लेकर उनके दफ्तर तक सिक्योरिटी के लिए दो पहरेदार भी रखे जाएंगे ताकि कोई किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सके उनके साथ राजेश गोगना, पुष्पेंद्र महेश्वरी ,रवि मल्होत्रा, डॉ: इंदर कुमार शर्मा, वरिंदर खूराना, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी