दुकानदारों की हर मुश्किलों को पहल के आधार पर किया जाएगा हल: रकेश ननचाहल

Ludhiana ( रछपाल सहोता ) शिव पुरी रोड पुली के आसपास के तकरीबन 60 दुकानदार आज शिवपुरी रोड शॉपकीपर एकता मंच में शामिल होकर सब इकट्ठे हो गए, सब दुकानदारों द्वारा रकेश ननचाहल को प्रधान नियुक्त किया गया, रकेश ननचाहल के मंच पर आते ही दुकानदार कुलदीप सिंह हैप्पी, रोहित कुमार मगू, नरेश दुग्गल ,सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, मेहर अली, गुरबचन सिंह, रकेश कोहली, और भी दुकानदारों द्वारा उनको फूलों के हार पहनाकर और लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया, प्रधान रकेश ननचाहल ने कहा कि दुकानदारों के लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले हैं अगर किसी को किसी तरह की भी परेशानी आती है तो उसको पहल के आधार पर हल किया जाएगा तथा पुल से लेकर उनके दफ्तर तक सिक्योरिटी के लिए दो पहरेदार भी रखे जाएंगे ताकि कोई किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सके उनके साथ राजेश गोगना, पुष्पेंद्र महेश्वरी ,रवि मल्होत्रा, डॉ: इंदर कुमार शर्मा, वरिंदर खूराना, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...