दुकानदारों की हर मुश्किलों को पहल के आधार पर किया जाएगा हल: रकेश ननचाहल

Ludhiana ( रछपाल सहोता ) शिव पुरी रोड पुली के आसपास के तकरीबन 60 दुकानदार आज शिवपुरी रोड शॉपकीपर एकता मंच में शामिल होकर सब इकट्ठे हो गए, सब दुकानदारों द्वारा रकेश ननचाहल को प्रधान नियुक्त किया गया, रकेश ननचाहल के मंच पर आते ही दुकानदार कुलदीप सिंह हैप्पी, रोहित कुमार मगू, नरेश दुग्गल ,सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, मेहर अली, गुरबचन सिंह, रकेश कोहली, और भी दुकानदारों द्वारा उनको फूलों के हार पहनाकर और लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया, प्रधान रकेश ननचाहल ने कहा कि दुकानदारों के लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले हैं अगर किसी को किसी तरह की भी परेशानी आती है तो उसको पहल के आधार पर हल किया जाएगा तथा पुल से लेकर उनके दफ्तर तक सिक्योरिटी के लिए दो पहरेदार भी रखे जाएंगे ताकि कोई किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सके उनके साथ राजेश गोगना, पुष्पेंद्र महेश्वरी ,रवि मल्होत्रा, डॉ: इंदर कुमार शर्मा, वरिंदर खूराना, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की