टी-मोशन पिक्चर्स की ओर से आगामी शो “मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट पंजाब-2022” के जल्द होंगे आडिशनज : तन्मय पुष्कर

शो में बालीवुड व पालीवुड की जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल 

लैकमे अकैडमी जालंधर का इस शो में विशेष सहयोग रहेगा 

जालंधर ( Sukhwinder Singh ) : टी-मोशन पिक्चर्स के आगामी शो मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट पंजाब 2022 को लेकर एक विशेष बैठक चंडीगढ़ आफिस में हुई । जिसमें एमडी तन्मय पुष्कर के अतिरिक्त चंडीगढ़ को-आर्डिनेटर मीरा शर्मा, मिसेज रोयले इंडिया इंटरनेशनल 2022 सोनू सेठी हुर्रिया, होशियारपुर को-आर्डिनेटर रुचिका खेतरपाल चुघ, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2021 शिखा डीन, जालंधर को-आर्डिनेटर कोमल तिवारी व कोरियोग्राफर रिचा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

मिस्टर तन्मय पुष्कर ने बताया कि टी-मोशन पिक्चर्स की ओर से बहुत जल्दी आगामी शो “मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट-2022” आयोजित करवाया जा रहा है, जिसमें बालीवुड व पालीवुड की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी । लैकमे अकैडमी जालंधर का इस शो में विशेष सहयोग रहेगा ।

टी-मोशन पिक्चर्स द्वारा पंजाब के अलग अलग शहरों में जल्द होंगे आडिशनज । आडिशन में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 9815720707 पर संपर्क करें ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की