टी-मोशन पिक्चर्स की ओर से आगामी शो “मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट पंजाब-2022” के जल्द होंगे आडिशनज : तन्मय पुष्कर

शो में बालीवुड व पालीवुड की जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल 

लैकमे अकैडमी जालंधर का इस शो में विशेष सहयोग रहेगा 

जालंधर ( Sukhwinder Singh ) : टी-मोशन पिक्चर्स के आगामी शो मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट पंजाब 2022 को लेकर एक विशेष बैठक चंडीगढ़ आफिस में हुई । जिसमें एमडी तन्मय पुष्कर के अतिरिक्त चंडीगढ़ को-आर्डिनेटर मीरा शर्मा, मिसेज रोयले इंडिया इंटरनेशनल 2022 सोनू सेठी हुर्रिया, होशियारपुर को-आर्डिनेटर रुचिका खेतरपाल चुघ, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2021 शिखा डीन, जालंधर को-आर्डिनेटर कोमल तिवारी व कोरियोग्राफर रिचा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

मिस्टर तन्मय पुष्कर ने बताया कि टी-मोशन पिक्चर्स की ओर से बहुत जल्दी आगामी शो “मिस्टर एंड मिस सबकॉन्टिनेंट-2022” आयोजित करवाया जा रहा है, जिसमें बालीवुड व पालीवुड की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी । लैकमे अकैडमी जालंधर का इस शो में विशेष सहयोग रहेगा ।

टी-मोशन पिक्चर्स द्वारा पंजाब के अलग अलग शहरों में जल्द होंगे आडिशनज । आडिशन में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 9815720707 पर संपर्क करें ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...