- इकहरी पुली के गंदे पानी की समस्या को लेकर भाजपा नेता व मार्किट कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
- भाजपा नेताओं ने नगर निगम ऑफिस में हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन व नारे लगाए दिल्ली की तर्ज पर जालंधर को पानी में डूबो कर झीलों जैसी स्तिथि न बना दे
जालंधर,1 जुलाई ( ) : इकहरी पुली के गंदे पानी की समस्या को लेकर मार्किट कमेटी और भाजपा नेता नगर निगम ऑफिस में पहुंचे। इस अवसर पर इलाका निवासियों व भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार व नगर निगम के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर दिल्ली की तर्ज पर पंजाब व जालंधर को मानसून की बारिश के पानी से डूबो कर पानी की झीलें बनाना चाहते है। इस अवसर पर भाजपा नेता व मार्किट कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर को इकहरी पुली के गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए मांग पात्र सौंपा।गया। इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को इकहरी पूली में सीवरेज के गंदे पानी की समस्या बारे जानकारी देते कहा की पिछले काफी समय से जगत पूरा, कोट किशन चंद, लक्कड़ मार्किट के लोग सीवरेज के गंदे पानी से मार्किट वालों का काम भी ठप पड़ा हुआ है और इलाके में इस गंदे पानी से बीमारियां भी फैल रही है जिसका समाधान जल्द किया जाये नहीं तो जनता भगवंत मान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और कहा की पहली ही बरसात में नगर निगम के नालायकी की पोल खोल कर रख दी है सड़कों में ज्यादातर बरसात का पानी खड़ा हुआ है, अगर नगर निगम ने मानसून से पहले जालंधर शहर में सीवरेज की सफाई न करवाई तो पूरा शहर दिल्ली की तरह पानी में डूब जायेगा और जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को मानसून की पहली बारिश ने केजरीवाल सरकार की पोल खोल कर रख दी है और दिल्ली में जगह जगह पानी की झीलों का नजारा देखने को मिल रहा है उसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी पंजाब व जालंधर को मानसून बारिश में डुबो कर पंजाब को बर्बाद करना चाहती है इसके लिए को नगर निगम कमिश्नर व स्थानीय निकाय मंत्री को चाहिए की जालंधर और पुरे पुंजाब में सीवरेज की व्यवस्था ठीक की जाये ताकि आम जनता का नुक्सान न हो और कहा की अगर मानसून बारिश के कारण जालंधर व पंजाब का नुक्सान हुआ तो उसके लिए भगवंतमान सरकार और प्रशासन जिम्मेवार होगा इस अवसर पर कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा की अगर नगर निगम ने इकहरी पूली की समस्या न हल की तो पंजाब सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की ने कहा की कितने शर्म की बात है नगर निगम के अधिकारीयों को बार बार मांग पात्र सौंपे जा चुके है लेकिन उसके बाद भी इस समस्या का हल नहो रहा है इससे पता चलता है की आम आदमी पार्टी व नेता के अधिकारी सत्ता में मस्त है और लोगों की कोई चिंता नहीं है। इस अवसर पर कमिश्नर ने आश्वासन दिलाया की इकहरी पुली के गंदे पानी की समस्या का हल जल्द किया जायेगा। इस मोके पर अजमेर सिंह बादल, दविंदर सिंह, शाम शर्मा, डॉ वनीत शर्मा, अमरीक विर्दी देवकीनंदन, छापी, सतपाल सिंह, पप्पू, लखविंदर सिंह, हैप्पी शर्मा, हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।