देखो तो सही, कामयाबी इसे कहते हैं, देख कर पूरे विश्व में मनाया गया मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का जन्मोत्सव

जालन्धर, पुणे व अंबाला सहित कई जगह काटे गए केक

जालंधऱ (Jatinder Rawat ) : श्री श्री ज्ञान विकास केन्द्र के संस्थापक मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का जन्मोत्सव पूरे विश्व में श्रद्धा, उलास व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जालंधर में केन्द्र के हैडक्वाटर माई होम, ओल्ड ज्वाहर नगर में सभी वलंटीयरों द्वारा गुरु जी के जन्मोत्सव पर प्रीती भोज का आयोजन किया। पूरे विश्व में गुरु जी का विशेष कार्यक्रम देखो तो सही, कामयाबी इसे कहते हैं का यूट्यूब पर प्रसारित किया गया जिसे केन्द्र के वलंटीयरों ने अपने-अपने स्थान पर बैठ कर देखा और गुरु जी के जीवन के बारे में जाना। मंच संचालन की भूमिका कुलविंदर सिंह गाखल ने बखूबी निभाई।
जालंधर के अलावा पुणे महाराष्ट्र, अंबाला, लुधियाना व होशियार पुर के वलंटियरों ने भी गुरु जी का जन्मोत्सव पूरे जोशो जलाल के साथ मनाया। इस मौके जालंधर टीम की तरफ से केन्द्र के मैनेजर मनजीत सिंह गरचा, रोहित सुमन, जगजीत सिंह, गौरव अनेजा, साहिल पाल, संजीव भास्कर, राजविंदर सिंह, बक्शीश सिंह, सतवीर सिंह, ईशा खन्ना, बलजिंदर कौर कलसी, राकेश कुमार, लुधियाना से रोहित धवन, धेर्य, ईशा, होशियार पुर से उपासना सिंह, संतोष, ऊषा, कृष, सहित।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...