आम आदमी पार्टी रेहमानपुर निवासियों से किया जा रहा है सौतेली मां जैसा व्यवहार : इलाका निवासी

सड़कें बनाने को लेकर हो रही धांधली के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज

जालंधर कैंट:आम आदमी पार्टी की सरकार बने लगभग तीन महीने हो चुके है और जालंधर नगर निगम में भले ही अभी कांग्रेस का शासन है पर आप नेता अपनी मर्ज़ी मुताबिक अपने छुटभैया नेताओं को खुश करने के चक्कर में आम लोगों की अनदेखी कर रहे हैं। ताजा मामला जालंधर कैंट के अंतर्गत पड़ते रेहमानपुर इलाके में देखने को मिला जहां सारे इलाके को नजर अंदाज करते हुए इलाके में रहती सिर्फ एक तथाकथित आप नेत्री के घर के आगे की सड़क बनाई जा रही है। इतना ही नहीं इस सड़क को बनाने के लिए वहां पहले से बनी हुई अच्छी खासी पक्की सीमेंटेड सड़क को सिर्फ इस वजह से तोड़ा गया ताकि वहां नई लॉकिंग लगाई जा सके। जिसके चलते इलाका निवासियों द्वारा रोष भी जताया गया,और काम को रुकवा दिया गया। उनका कहना था की अगर विकास हो तो पूरे इलाके का हो सिर्फ एक घर का नही।लोगों का ये भी कहना था कि जिस सड़क को तोड़ा गया वो पहले से ही बनी हुई थी जबकि इलाके की बाकी सड़कें टूटी हुई है और उन्हें क्यों नही बनाया जा रहा।जब मीडियाकर्मियों ने मौके पर जाकर हालात देखें तो पता चला कि इलाके के दूसरी टूटी हुई सड़कों पर सरकार द्वारा सीवरेज भी डाले गए है परंतु उन सड़कों को अभी नहीं बनाया नही जा रहा सिर्फ सारे इलाके में एक ही सड़क बन रही है वो भी तथाकथित नेत्री के घर के आगे।
इस मसले पर हमने जब नगर निगम के जेई चंदन से बात करनी चाहिए तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जहां से सड़क टूटी हुई थे वहा केवल रिपेयर की जा रही है।सोचने वाली बात है की सिमेंटेड सड़क पर लॉकिंग टाइल्स से रिपेयर कैसे की जा सकती है और मौके की तस्वीरें भी कुछ ओर ही बयां कर रही थी। जब हमने दूसरी सड़कों के सरकारी सीवरेज होने तथा सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में उनके ना बनने का और सिर्फ एक सड़क के बनने का कारण पूछा तो जेई साहब बात को गोल मोल करते दिखे और अपना पल्ला यह कह कर छुड़ाने लगे कि ये सड़क तो पीडब्ल्यूडी की है।फिर जब हमने सीवरेज बारे पूछा तो पहले उन्होंने कहा कि यह हमारा विभाग नही है।फिर जब हमने पूछा कि क्या सीवरेज सरकार है या निजी तब जेई साब ने उन्हे सरकारी बताया।फिर हमने पूछा कि अगर एरिया अप्रूव ही नही है तो सरकारी सीवरेज कैसे पड़े, जेई साहिब ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि जल्द ही इस इलाके नाप नपाई कर सड़कें बनाई जाएंगी। देखने वाली बात ये है कि इस इलाके के आस पास भी हर तरफ नई सड़कों को डाला जा रहा है और जिसका उद्घाटन भी आप के कैंट इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढी द्वारा किए जा रहा हैं फिर सिर्फ रेहमानपुर में ही अधूरा कार्य करके इलाके की जनता के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।इसके बारे में हमने जब सुरिंदर सिंह सोढी से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी व्यस्तता के कारण उनसे संपर्क नही हो सका पर इलाके के लोगों के मनों में पंजाब सरकार के खिलाफ काफी रोष है जिसके नतीजे आप नेताओं को आने वाले निकाय चुनावों में भुगतने पड़ सकते है।वैसे भी इन तीन महीनो में पार्टी से लोगों का मोह भंग हो चुका है जिसका नतीजा आप सभी ने देखा ,संगरूर उपचुनाव,जो मुख्यमंत्री भगवंत मान का अपना क्षेत्र है, वहां पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मामले को लेकर रहमानपुर वासियों ने सरकार का दरवाजा खटखटाने का पूरा मन बना लिया है और जल्द ही इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिलने की बातें कह रहे हैं।
गौरतलब है कि इस प्रकार के कई इलाके और कॉलोनियां है जहां विकास कार्य नही हो रहें है क्योंकि सरकार तथा लोकल प्रशासन आंखे मूंदे बैठे हैं और जल्द ही हूं उन इलाकों के खुलासे भी करेंगे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त* वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, जालंधर, कैंट ने "तारे ज़मीन पर" थीम के साथ एक भव्य वार्षिक समारोह का... ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਬਣੇਗਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਬਹੁਮਤ Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र