ठेके के आधार पर 48 सेवानिवृत्त पटवारियों की भर्ती, सर्कल में कम होगा काम का बोझ : घनश्याम थोरी

डिप्टी कमिश्नर ने प्रत्येक पटवारी को तीन सर्कलों का प्रभार सौंपा

पंजाब सरकार ने सेवानिवृत्त पटवारियों के लिए आवेदन की तारीख 30 जून तक बढ़ाई

 जालंधर (Jatinder Rawat)- राजस्व विभाग के कामकाज में और अधिक कुशलता लाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से आज एक साल के ठेके के आधार पर 48 सेवानिवृत्त पटवारियों को नियुक्त किया गया है और उनमें से प्रत्येक को जिले के तीन पटवार सर्कलों का प्रभार दिया गया है।

                इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति महिना निश्चित वेतन दिया जाएगा और इनकी भर्ती से लगभग 150 पटवार सर्कलों के कामकाज को और सुचारु बनाया जायेगा तांकि राजस्व विभाग में लोगों को उनके रुटीन के कामों के लिए सुविधा प्रदान की जा सके।

                घनश्याम थोरी ने यह भी बताया कि ये नियुक्तियां केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की गई हैं और चुने गए पटवारी सीधे तौर पर राजस्व रिकॉर्ड में कोई बदलाव करने के लिए अधिकृत नहीं होँगे और अपने संबंधित ए.एस.एम./डी.एस. एम. के माध्यम से ही काम करेंगे।

                इस बीच डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार ने भी रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त पटवारियों से आवेदन प्राप्त करने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 64 वर्ष है और आवेदक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला या विभागीय जांच लंबित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि योग सेवानिवृत्त पटवारी 30 जून 2022 शाम 5 बजे तक जिला प्रशासनिक कंपलेकस, कमरा नं. 212, सदर कानूनगो शाखा में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

                घनश्याम थोरी ने आगे बताया कि आवेदक को आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अपने सेवानिवृत्ति आदेश की एक प्रति भी संलग्न करनी होगी। साथ ही एक हल्फनामा भी देना होगा, जिसमें लिखा हो कि उसके खिलाफ किसी भी अदालत द्वारा कोई सजा नहीं सुनाई गई है और ना ही उसके खिलाफ कोई अदालती केस/जांच/एफ.आई.आर. लंबित है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...