*✡️ राशिफल 16 जून ✡️*

*🌐🔆 ॐ श्रीं 🔆🌐*

*🕉 नवग्रह वास्तु 🕉*

*✡️ राशिफल 16 जून ✡️*

मेष दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए काम की ओर ध्यान दें लाभ अवश्य होगा। आपको किसी कठिन समस्या के लिए भी किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ेगी। बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहता है। किसी अपने से थोड़े समय के लिए आपको दूर जाना पड़ सकता है। आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि किसी नए कार्य में हाथ आजमाएंगे,तो उसमें भी आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज कोई परिवारिक परेशानी को लेकर आपका मन विचलित रह सकता है आपको घबराना नहीं चाहिए बैठकर समस्या का हल निकाला जा सकता है। आज के दिन मछलियों का पेट भरे कल्याण होगा।

वृष दैनिक राशिफल

आज का दिन व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत करेंगे। आप कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से जुट जाएंगे तभी आपको लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में जीत मिलती दिख रही है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है,तो उसमें आपको किसी की सहायता लेनी होगी,तभी उसमें आप सफलता हासिल कर सकेंगे। दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे। आज जीवन साथी की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है। आज के दिन भगवान शिव के मंदिर में दूध चढ़ाकर काम पर जाएं कल्याण होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल

आज आपको अपने किसी भी जरूरी निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेना होगा। परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी सरकारी योजना में भी धन का निवेश कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको जीवनसाथी की बातों को सुनना और समझना होगा, लेकिन साझेदारी में चल रहा व्यवसाय आपके लिए कोई परेशानी बन सकता है,क्योंकि आपका अपने पार्टनर से लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको अनावश्यक क्रोध से बचना चाहिए।

कर्क दैनिक राशिफल

आज कई काम एक साथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे,लेकिन आपको धैर्य रखकर यह सोचना होगा कि किसे पहले करें और किससे बाद में। किसी के सहयोग से आपका कोई काम बन सकता है। परिवार में किसी मंगल कार्य पर चर्चा हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आपके बीच प्रेम और गहरा होगा,लेकिन परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है और आप किसी परिजन के घर दावत पर भी जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपके वाद विवाद से जुड़े सभी मसले सुलझ जाएंगे। नए काम में माता-पिता से सलाह मशवरा करेंगे,तो उसका आगे चलकर आपको लाभ अवश्य मिलेगा। बिजनेस के सिलसिले में आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी,तो वह समाप्त होगी। आपको कानूनी कार्यों को बहुत ही सावधानी से करना होगा,तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज वाद विवाद से बचना चाहिए नहीं तो आपस में रिलेशनशिप खराब होने के संकेत है।

कन्या दैनिक राशिफल

आज आपके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं,लेकिन जो लोग बिजनेस कर रहे हैं,उन्हें जोखिम उठाने से बचना होगा,नहीं तो उनका धन डूब सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को पदोन्नति जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर और बाहर दोनों ही जगह के सभी पुराने लटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ परेशानियां आ रही थी,तो वह अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आपकी कुछ पुरानी देनदारी हैं,तो आप उन्हें चुकाने में सफल रहेंगे। आप कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं। आपके मन में कुछ नए नए विचार आएंगे,जिन्हे आपको लोगों से शेयर नहीं करना है,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कोई नया व्यवसाय करने की सोच सकते हैं,जिसे आपको साझेदारी में बिल्कुल नहीं कराना है। आपको अपनी जेब का ख्याल रखते हुए ही शान और शौकत की चीजों की खरीदारी करना बेहतर रहेगा। जो लोग भूमि क्रय विक्रय करना चाहते हैं उन्हें आज फायदा होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। यदि आपका कोई पुराना दोस्त आपके सामने आये,तो आपको उससे पुरानी बातों पर विचार विमर्श नहीं करना है,लेकिन आपको व्यवसाय में किसी अपने जूनियर को उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन को सेविंग के रूप में बचाना होगा।

धनु दैनिक राशिफल

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में उनको कुछ नए अधिकार सौपे जा सकते हैं,जो लोग क्रिएटिविटी का कार्य करते हैं उन्हें उनके काम के प्रति शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आज आपका अपना कोई परिचित आपको कोई सलाह दें,तो आपको उनकी बात सुननी अवश्य होगी,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। आपको परिवार में माता-पिता से बहसबाजी में नहीं उलझना है,नहीं तो आपको परेशानी होगी। छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा। जिससे उन्हे काफी सारी समस्याओं का हल मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल

आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान रहेगी,जिसके कारण आप सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से मिलने जा सकते हैं। ऑफिस में आपके प्रमोशन की बात सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन आपको अपनी भावनाओं को लोगों के सामने व्यक्त नहीं करना है,नहीं तो वह उनका फायदा उठा सकते हैं। आज आपकी दिल की दिल की बात जुबान पर आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।

कुंभ दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा,इसलिए आपको किसी भी लाभ के अवसर को गंवाना नहीं है। कोई भी आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना को समझाएं,तो उसकी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसमें उसके सभी पहलुओं को स्वाधीनता से जाचना बेहतर रहेगा। आपके पिछले अनुभव आपके काम आएंगे,जिनसे आप लाभ आसानी से कमा पाएंगे। नौकरी की शुरुआत कर रहे लोगों को छोटी या बड़ी बात को नहीं सोचना है और जमकर मेहनत करनी है।

मीन दैनिक राशिफल

आज का दिन आप मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे,इसलिए आप किसी भी आलोचक की आलोचना की ओर ध्यान ही नहीं देंगे,लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने कामों की ओर ध्यान लगाना होगा। विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी और सफलता उनके कदम चूमेगी। आपके मान सम्मान में आज बढ़ोतरी होगी और सामाजिक क्षेत्रों में मेलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बताएंगे। पर आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए नहीं तो आपस में वाद विवाद होने की संभावना है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...