जालंधर से इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 15 जून से शुरू होगी लग्जरी बस सेवा, बसों को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

परिवहन विभाग के विशेष सचिव द्वारा बस स्टैंड का दौरा, प्रबंधों का लिया जायज़ा

इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रोज़ाना की सात बसें चलेंगी

जालंधर (Jatinder Rawat)-जालंधर से इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नयी दिल्ली तक लग्जरी बस सेवा शुरू करने के लिए रास्ता साफ हो गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 जून को पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली लग्जरी वोलवो बसों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे, जिसके लिए स्थानीय शहीद भगत सिंह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में तैयारियाँ और प्रबंध किए जा रहे हैं।

परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम जिसमें विशेष सचिव परिवहन प्रदीप कुमार सबरवाल, डायरैक्टर परिवहन अमनदीप कौर शामिल हैं, ने आज बस स्टैंड का दौरा करके 15 जून को होने वाले मैगा इवेंट की चल रही तैयारियों का जायज़ा लिया।

परिवहन विभाग ने जालंधर, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चण्डीगढ़, होशियारपुर, कपूरथला और पटियाला के लोगों के सुखदायक सफऱ को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया है।

बस स्टैंड, जहाँ से मुख्यमंत्री बसों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे, में प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए प्रदीप सबरवाल ने कहा कि लोग पंजाब रोडवेज़ और पनबस की वैबसाईटों के द्वारा इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के लिए अपनी सीटें बुक करवा सकते हैं।

यह भी बताया गया कि यात्री अपनी यात्रा से छह महीने पहले ऑनलाइन टिकटें बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा की तारीख़ से तीन महीने पहले सम्बन्धित बस स्टैंड के काऊंटरों से दस्ती टिकटें प्राप्त कर सकते हैं। यात्री अन्य प्राईवेट ट्रांस्पोर्टों के मुकाबले वाजिब खर्च अदा करके अपनी मंजि़ल पर जाएंगे।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रोज़ाना की सात वोलवो बसें सुबह 7:40 और 11:00 बजे, दोपहर 1:15 और 3:30 बजे, शाम 7:00 बजे और रात 8:30 और 11:00 बजे अलग-अलग समय पर जालंधर से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए चलेंगी। सबरवाल ने आधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि सभी ज़रुरी प्रबंध समय पर किए जाएँ।

इस दौरान, विशेष सचिव और डायरैक्टर परिवहन ने एडीसी (जी) मेजर अमित सरीन और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारियों के साथ डीएसी में 15 जून को होने वाले समारोह की श्रृंखला को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की।

समारोह को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए 14 जून तक प्रबंध मुकम्मल करने के लिए विभागों को ज़रूरी निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों द्वारा गेट नंबर-5 के नज़दीक बस स्टैंड के परिसर में साझे रूप से एक पौधा भी लगाया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (डी) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, डीसीपी जगमोहन सिंह, डिप्टी डायरैक्टर प्रनीत सिंह मिनहास, एसडीएम बलबीर राज सिंह, जीएम रोडवेज़ मनिन्दर पाल सिंह, जीएस राजपाल और अन्य उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...