जालंधर में बढ़ रहे नशा चोरियाँ मेडिकल नशा लॉटरी दड़ा सट्टा लूट खो की वारदातों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र
जालंधर (Jatinder Rawat)- आज जालंधर में बढ़ रहा नशे का व्यापार चिट्टे का व्यापार चोरियां डकैतियां गैंगवार और मेडिकल नशा को रोकने के लिए आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर जालंधर सरदार गुरुशरण सिंह संधू से मिले और उन्हें जालंधर आने पर बधाई भी दी और कहा कि जालंधर पंजाब का नशे का गढ़ बन चुका है जोकि चिंता का विषय है हर चौक चौराहे पर चिट्टे का व्यापार व नाजायज शराब बिक रही है और नजायज लॉटरी दडेसट्टे की दुकानें सरेआम खुली हुई है और जालंधर में चैन स्नैचिंग चोरियां डकैतियां बढ़ रही हैं जो कि एक चिंता का विषय है इसके बारे में पुलिस कमिश्नर को सारी जानकारी दी और किशन लाल शर्मा ने कहा कि जालंधर की पुलिस बताएं कि किस के इशारे पर जालंधर में लगातार चिट्टे का व्यापार बढ़ रहा है चिट्टे के व्यापार के कारण आज पंजाब की जवानी तबाह हो रही है और पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि जल्द से जल्द नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जाए और मांग की कि जालंधर में रामा मंडी थाना इसमें पुलिस मुलाजिम कम है और जहां एक सब चौकी बनाई जाए ताकि रामा मंडी थाने के क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं उनपर लगाम लगाई जा सके इसके बारे में भी जानकारी दी गई और कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार जब से आई है तब से नशा चोरी डकैतियां बढ़ गई हैं और कहा कि अगर नशे का व्यापार चोरिया डकैती नही रुकी तो पंजाब के मुख्यमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे अगर पुलिस कमिश्नर को चाहिए कि वह सभी थानों की मीटिंग बुलाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि जनता में जो पुलिस के खिलाफ रोष चल रहा है वह भी खत्म किया जाए और शर्मा ने यह कहा कि पंजाब की जवानी तबाह हो रही है इसके ऊपर भी चिंता पंजाब पुलिस करें ताकि पंजाब की जवानी और लोग को बचाया जा सके सारी बात पुलिस अधीक्षक ने पूरी गौर से सुनी और आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और ना ही उनके आकाओं को और इस अवसर पर किशनलाल के साथ जसवीर भगा और कमलजीत सिंह राहुल शर्मा मनदीप सिंह नवीन सेठी सौरभ शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे