समाज को बढ़िया बनाने के लिए नयी पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता

प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का दिलाया भरोसा

जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज जालंधर यूथ आरगेनाईज़ेशन, जो कि युवा उद्दमियों की संस्था है, के साथ मुलाकात और बातचीत की साथ ही उनको समाज की बेहतरी के लिए नई पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता दिया।

                डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी, जिनके साथ डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन (डी.बी.आई.आई.पी.) के सीनियर सलाहकार स्टीफन ऐस.जे.ऐस भी मौजूद थे, ने कहा कि समाज के विकास के लिए पढ़े -लिखे,  युवा उदमियों की ज़रूरत है, जो कि ज़िले के आर्थिक विकास में योगदान देने के साथ-साथ समाज  की भलाई के लिए प्रशासन से मिल कर काम करे ।घनश्याम थोरी ने इन युवा उद्दमियों की तरफ से समाज के जरूरतमंद वर्गों के कुछ अलग करने की अभिव्यक्ति रूचि की प्रशंसा की उनको प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद प्रदान करने  का भरोसा दिलाया।

                इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने ज़िले के उद्दमियों के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे बताया कि जालंधर में नये उद्योग जल्दी खोलने के लिए प्रमुख विभागों से रेगुलेटरी मंज़ूरी लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन की स्थापना की गई है। इसके इलावा राज्य में निवेश को उत्साहित करने की राज्य सरकार की पहलकदमी के अंतर्गत नये उद्योगों को और रियायतों भी प्रदान की जा रही हैं। इस मौके मिथूरी सूद, अशिम सोंधी, ख्याति कोहली और युवा उद्यमी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी