समाज को बढ़िया बनाने के लिए नयी पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता

प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का दिलाया भरोसा

जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज जालंधर यूथ आरगेनाईज़ेशन, जो कि युवा उद्दमियों की संस्था है, के साथ मुलाकात और बातचीत की साथ ही उनको समाज की बेहतरी के लिए नई पहलकदमियों के लिए आगे आने का न्योता दिया।

                डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी, जिनके साथ डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन (डी.बी.आई.आई.पी.) के सीनियर सलाहकार स्टीफन ऐस.जे.ऐस भी मौजूद थे, ने कहा कि समाज के विकास के लिए पढ़े -लिखे,  युवा उदमियों की ज़रूरत है, जो कि ज़िले के आर्थिक विकास में योगदान देने के साथ-साथ समाज  की भलाई के लिए प्रशासन से मिल कर काम करे ।घनश्याम थोरी ने इन युवा उद्दमियों की तरफ से समाज के जरूरतमंद वर्गों के कुछ अलग करने की अभिव्यक्ति रूचि की प्रशंसा की उनको प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद प्रदान करने  का भरोसा दिलाया।

                इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने ज़िले के उद्दमियों के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे बताया कि जालंधर में नये उद्योग जल्दी खोलने के लिए प्रमुख विभागों से रेगुलेटरी मंज़ूरी लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंडस्ट्री और इनवेस्टमैंट परमोशन की स्थापना की गई है। इसके इलावा राज्य में निवेश को उत्साहित करने की राज्य सरकार की पहलकदमी के अंतर्गत नये उद्योगों को और रियायतों भी प्रदान की जा रही हैं। इस मौके मिथूरी सूद, अशिम सोंधी, ख्याति कोहली और युवा उद्यमी मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...