राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा

श्री आनंदपुर साहिब में टूरिज्म सर्किट बनाया जाएगा : डा. सुभाष शर्मा
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) : श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सनातन धर्म के दुश्मन की संज्ञा देते हुए कहा कि इन दोनों ने हमेशा सनातन धर्म का विरोध ही किया है जो इस बार इनको बहुत महंगा पड़ेगा। आज मोहाली में अपने डोर तो डोर प्रचार के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने गाँधी परिवार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा उसी दिन बेनकाब हो गया था जब मनमोहन सिंह सरकार ने श्री रामसेतु को काल्पनिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। फिर इस साल कांग्रेस ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र ठुकरा दिया। इसके अलावा कांग्रेस और आप जिस इंडी अलायंस का हिस्सा है उसमें वो डीएमके भी है जिसके नेता एम.के स्टालिन सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते है,लेकिन आज तक राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से कांग्रेस और आप को छोड़ कर हर भारतीय खुश है। उन्होंने कहा कि राहुल और केजरीवाल मोदी का विरोध करते-करते श्री राम का विरोध कर बैठे है जिसकी सज़ा इन चुनावों में जनता इनको देगी।

भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने श्री आनंदपुर साहिब के विकास की बात करते हुए कहा कि खालसा पंथ की स्थापना इस धरती पर हुई, भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली इस लोकसभा हलके में है, शहीद ए आजम भगत सिंह का पैतृक गांव यहां पर है, इसके अलावा यहां कई और ऐतिहासिक स्थल भी है जिनको दुनिया के सामने लाने के लिए यहां टूरिज्म सर्किट बनाया जायेगा। उन्होंने कहा अगर उन्हें श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती की सेवा का मौका मिला तो वह प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी से टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए विशेष ग्रांट लेकर आएंगे।
टूरिज्म सर्किट बनने के बाद वह दिन दूर नहीं जब विदेशी सैलानी दिल्ली उतरने के बाद जैसे आगरा में ताजमहल देखने जाते है उसी प्रकार वह खालसा की धरती देखने यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली से अगर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू हो जाएं तो पंजाबियों को बहुत लाभ होगा। इसके अलावा मोहाली को गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरू की तरह औद्योगिक हब बनाए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। डा. सुभाष शर्मा ने कहा की रेलवे परियोजनाएं और रिफाइनरी यहां पर लगाने के लिए भी वह प्रयास करेंगे।

इस से पहले प्रातःकाल भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने मोहाली के सैक्टर-70 के पार्को में सैर करने आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मोहाली जिला अध्यक्ष श्री संजीव वशिष्ठ और अन्य नेता उनके साथ मौजूद थे ।

Scroll to Top
Latest news
अमन बग्गा बने Digital Media Association (DMA) के प्रधान, गुरप्रीत सिंह संधू चेयरमैन, अजीत सिंह बुलंद... ਜਲੰਧਰ ਪੱਛਮੀ ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣ: 37325 ਵੋਟਾਂ ਨਾਲ ਜਿੱਤੇ ਮੋਹਿੰਦਰ ਭਗਤ, BJP ਦੂਜੇ ਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਤੀਜੇ ਨੰਬਰ ‘ਤੇ ਰਹੀ अंधेरे में डूबा रहा जालंधर का ये पूरा क्षेत्र ,लगभग 24 घण्टे से बंद है बिजली पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और MLA रमन अरोड़ा ने किए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) के आ... इंडियन ऑयल पंजाब सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट संपन्न आर्मी इंटर-कमांड हॉकी चैंपियनशिप 2024-25 शानदार समारोह के साथ संपन्न*  आप नेताओं ने जालंधर पश्चिम में शानदार जीत का मनाया जश्न एमबीडी ग्रुप ने सामाजिक जिम्मेदारी के साथ  मनाया अपना 79वें  स्थापना दिवस  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर पश्चिम विधानसभा में की नुक्कड़ सभाएं, लोगों से आप उम्मीदवार मोहिंदर ... कांग्रस हिन्दुओ को हिंसक और आप जनरल समाज पर झूठे एस.सी एक्ट के मुकदमे दर्ज करवा रही है-अशोक सरीन