भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु की मित्रता से अंग्रेजो को भारत छोड़ने को मजबूर कर दिया था: दया लाल

शहीद सुखदेव जी के सपनों का भारत प्रधानमंत्री मोदी बना रहे है सभी देशवासी उनका सहयोग करे:किशन लाल शर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने अमर शहीद “सुखदेव” की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

जालंधर( ) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की से हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में अमर शहीद “सुखदेव” की जयंती पर उनको याद किया गया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ चौथी जामात के छात्रा कृति शर्मा ने देश भक्ति का गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर आरएसएस से दया लाल जी,पूर्व एस पी शमी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि सुखदेव थापर का जन्म लुधियाना में हुआ वह एक क्रांतिकारी युवा थे जिन्होंने भारत देश को आजाद कराने के लिए हंस हंस के फांसी का फंदा चूमा था और उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती क्रांतिकारी वीरों की धरती है आज की पीडी जब भगत सिंह की मूर्ति को दो लोगों की मूर्तियों से गिरा पति है तो बहुत कम लोग हैं जो यह सवाल पूछते हैं कि यह बाकी दोनों कौन है यानी सुखदेव और शिवराम राजगुरु जब वह पढ़ते हैं उन्हें पता चलता है की सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने तो भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त गए थे इनकी मूर्तियां यहां क्यों नहीं लगाई जाती हैं। सुखदेव जिन का पूरा नाम सुखदेव थापर है उनकी आज जयंती है इस मौके पर आप उनके बारे जान सकते हैं भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु तीनों को ही लाहौर षड्यंत्र केस में फांसी हुई थी जबकि सेंट्रल असेंबली बम केस में बटेश्वर दत्त को उम्र कैद की सजा दी गई थी तीनों को 1 दिन ही फांसी हुई थी और कहा कि सुखदेव थप्पड़ बचपन से ही क्रांतिकारियों के संपर्क में थे जलिया वाले भाग की घटना ने उनके मन पर भी विदेशी राज के विरुद्ध गहरा असर डाला था।और उन्होंने कहा कि आज के दिन हर युवा को संकल्प लेना चाहिए कि हमने जीना भारत मां के लिए है और मरना भी भारत मां के लिए ओर शर्मा ने कहा की शहीद सुखदेव जी की धरती को नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मोदी जैसा राष्ट्रभक्त पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना होगा।यही सुखदेव जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।उनको कहा कि पंजाब में जब नए सरकार बनी थी तो सबको उनसे उम्मीद थी कि उन्होंने भगत सिंह की धरती पर कसम कहा पंजाब की नोहार बदलने की बात कही थी।लेकिन पंजाब सरकार जो शहीदो के नाम पर बाते कर रही है वह इस पर पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।उन्होंने कहा नशामुक्त करने का दावा करने वाले सरकार की पोल उस समय खुल रही है जब पंजाब की हर गली में चिटा जब शरेआम मिल रहा है।शहीद सुखदेव जी के सपनों का भारत प्रधानमंत्री मोदी बना रहे है सभी देशवासी उनका सहयोग करे।

इस अवसर पर आरएसएस से दयाल लाल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों ने अपने हितों के कारण देश के टुकड़े कर दिया है।उन्होंने कहा देश मे आज भी धर्म के नाम पर लोगो को पैसे के लालच देकर अपने हितों के कारण धर्म बदले जा रहे है।उन्होंने कहा पंजाब को सुरक्षित रखना है तो सभी को अपने आस पास हो रही कुरितियों की नजरंदाज न कर उसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर समाज को जागरूक करना होगा।उन्होंने कहा भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु की मित्रता से अंग्रेजो को भारत छोड़ने को मजबूर कर दिया था।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वरिंदर यादव के आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा, परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल,मोनू शर्मा,राजेश खन्ना,जसबीर बग्गा,कुलवंत शर्मा,संदीप तोमर, गुरदीव देबी, गुरमीत सिंह,शिंदर सिंह,साहिल कुमार,दीपक कुमार,विशाल मल्होत्रा,गौरव भल्ला,अंकुश भल्ला,कुलविंदर सिंह,अन्य मौजूद रहे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी