सरकार किसानों की आत्महत्या बंद करे और नशे पर नियंत्रण रखे : बीबी राजविंदर कौर राजू

·         मान सरकार कर रही है किसानों की मांगों की अनदेखी : महिला किसान यूनियन

·         महिला किसान यूनियन की हलका आदमपुर इकाई का किया गठन

जालंधर- महिलाओं के कल्याण और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही महिला किसान यूनियन ने जालंधर के पास हरिपुर गांव में एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों की महिलाओं ने भाग लिया। संगठन का और विस्तार करते हुए आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए महिला किसान यूनियन की एक इकाई का भी गठन किया गया।

इसका खुलासा करते हुए महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा कि पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी की नवगठित सरकार से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान भी किसान विरोधी नरेंद्र मोदी सरकार की तरह किसानों की जायज मांगें की अनदेखी कर रहे हैं जिसके कारण राज्य में किसानों की प्रतिदिन आत्महत्याएं हो रही हैं लेकिन आप सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं। इसी विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब की किसान यूनियनों ने 17 मई को चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन किसान मोर्चा लगाने का फैसला किया है।

महिला किसान नेता ने कहा कि जनता को झूठे आश्वासन और झूठे वादे देकर सत्ता में आई मान सरकार के दौरान भी नशे की छठी नदी बदस्तूर बह रही थी जो रोज युवाओं को निगल रही है लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान करने की बजाय “ऐलानवंत” व उनके मंत्री झूठी घोषणाएं और विज्ञापनों के माध्यम से जनता का ध्यान भटका रहे हैं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में यूनियन की महासचिव बीबी दविंदर कौर ने पंजाब की सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों और हकों की प्राप्ति के लिए पंजाब की एकमात्र स्वतंत्र महिला किसान यूनियन की सदस्य बनकर संगठित ऐके के रूप में अपनी एकजुटता दिखाएं।

इस मौके पर कुलदीप कौरइंद्रजीत कौरजसविंदर कौरगुरजीत कौरसुरिंदर कौरनिंडीबलवीर कौरसुरिंदर कौरबलबीर कौरदविंदर कौरजसविंदर कौरसरबजीत कौरसुखविंदर कौरपरमजीत कौरमोहिंदर कौरसुखमिंदर कौरमनदीप कौरदर्शन कौरमनजीत कौरशांति देवीहरबंस कौरबचनोपूजा रानीकांता देवीकरमजीत कौरहरभजन कौर भी मौजूद रहीं।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...