पंजाब सरकार की तरफ से नशे ख़िलाफ़ शुरु किए अभियान को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाया जाएगा

ज़िले के 11 ओट क्लिनिकों में 16,400 मरीज़ों का किया जा रहा है मुफ़्त इलाज: डिप्टी कमिशनर

जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज बताया कि ज़िले में चल रहे सरकारी ‘ओट ’ क्लिनिकों में  16,400 के करीब नशा पीडितो को रजिस्टर्ड करके उनका मुफ़्त इलाज किया जा रहा है।

               यहाँ बोलस्टर ट्रीटमेंट और रेहैबिलीटेशन सैंटर, खुरला कींगरा का दौरा करते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे को ख़त्म करने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत ज़िले में नशे को रोकने इलावा नशा पीडितों को समाज का मुख्य अंग बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे है।

               उन्होंने बताया कि ज़िले में 11 ओट क्लिनिकों के साथ-साथ सिविल अस्पताल, जालंधर में 50 बिस्तरों वाला कम्युनिटी हैल्थ सैंटर नूरमहल में 10 बिस्तरों वाला नशा छुड़ाओ केंद्र चलाया जा रहा है। इसके इलावा गाँव शेखे में स्थित पुनर्वास केंद्र में भी नशा पीडितों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि ‘ओट ’ कलीनिक, नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केन्द्रों में नशे का शिकार हो चुके व्यक्तियों का मुफ़्त इलाज किया जा रहा है।

               उन्होंने बताया कि इस समय ज़िले में 11 “ओट क्लीनिक सी.एच.सी. आदमपुर, अपरा, काला बकरा, करतारपुर, लोहियाँ, शाहकोट, नूरमहल, बस्ती गुज़ां एस.डी.एच. फिल्लौर और नकोदर और पुर्नवास केंद्र गाँव शेखे में चलाए जा रहे है।

               इस दौरान उन्होंने ट्रीटमेंट और रेहैबिलीटेशन सैंटर में मरीज़ों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायज़ा लेते वहां दाख़िल मरीज़ों के बारे जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके सैंटर के संचालक परविन्दर सिंह, डा. एस.पी. सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...