जालंधर पदमश्री विजय चोपड़ा के सरक्षंण में सामाजिक कार्यो में जुटे याराना क्लब ने मासिक प्रोजेक्ट करते हुए कई महीनों से ESI जालंधर अस्पताल में बंद पड़े पानी के कूलर को पूरी तरह से उसे नया बनाते हुए कंप्रेसर, फ़िल्टर,पाइप्स को नया डलवाकर आम जनता विशेषकर श्रमिकों, गरीब औरतों, जरूरतमंद बच्चों, आदि के रिपेयर करवा के चालू किया।प्रधान संदीप जिंदल ने बताया कि ये याराना क्लब का 76वा मासिक प्रोजेक्ट है जिसमें वाटर कूलर रिपेयर पर 25000 से अधिक खर्च किया गया।जनरल सेक्रेटरी राजन शर्मा ने कहा जहाँ सरकारी ,निजी क्षेत्रों में फंड्स की कमी की वजह से जो आम जनता के भलाई कार्य अधूरे रह जाते है याराना क्लब उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करते हुए पूरा करने के लिए प्रयासरत है। ESI हॉस्पिटल डिस्पेंसरी SMO डॉक्टर वंदना धीर ने सभी डॉक्टर्स,नर्सेज,तथा स्टाफ की तरफ से क्लब के इस प्रयास का धन्यवाद किया।क्लब को उन्होंने प्रशंसा पत्र देते हुए भविष्य में भी क्लब को ऐसे भलाई कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉक्टर सर्वश्री डा हरि पाल सिद्धू,डा प्रयाग,डा अमन खोसला,क्लब सदस्य वरुण गुप्ता, तेजिंदर भगत,मुनीश जिंदल,शिव अरोड़ा,भरत भल्ला,विनोद ठाकुर उपस्थित थे।