पदमश्री विजय चोपड़ा के सरक्षंण में याराना क्लब ने ESI हॉस्पिटल के वाटर कूलर की करवाई रिपेयर, असमर्थों की सेवा में कार्यरत है याराना कल्ब

जालंधर पदमश्री विजय चोपड़ा के सरक्षंण में सामाजिक कार्यो में जुटे याराना क्लब ने मासिक प्रोजेक्ट करते हुए कई महीनों से ESI जालंधर अस्पताल में बंद पड़े पानी के कूलर को पूरी तरह से उसे नया बनाते हुए कंप्रेसर, फ़िल्टर,पाइप्स को नया डलवाकर आम जनता विशेषकर श्रमिकों, गरीब औरतों, जरूरतमंद बच्चों, आदि के रिपेयर करवा के चालू किया।प्रधान संदीप जिंदल ने बताया कि ये याराना क्लब का 76वा मासिक प्रोजेक्ट है जिसमें वाटर कूलर रिपेयर पर 25000 से अधिक खर्च किया गया।जनरल सेक्रेटरी राजन शर्मा ने कहा जहाँ सरकारी ,निजी क्षेत्रों में फंड्स की कमी की वजह से जो आम जनता के भलाई कार्य अधूरे रह जाते है याराना क्लब उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करते हुए पूरा करने के लिए प्रयासरत है। ESI हॉस्पिटल डिस्पेंसरी SMO डॉक्टर वंदना धीर ने सभी डॉक्टर्स,नर्सेज,तथा स्टाफ की तरफ से क्लब के इस प्रयास का धन्यवाद किया।क्लब को उन्होंने प्रशंसा पत्र देते हुए भविष्य में भी क्लब को ऐसे भलाई कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉक्टर सर्वश्री डा हरि पाल सिद्धू,डा प्रयाग,डा अमन खोसला,क्लब सदस्य वरुण गुप्ता, तेजिंदर भगत,मुनीश जिंदल,शिव अरोड़ा,भरत भल्ला,विनोद ठाकुर उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...