सीबीएसई-2024 कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों के खिले चेहरे

आज दिनांक 12.05.2024 को सीबीएसई-2024 कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों के खिले चेहरे । प्रत्येक विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानकार खुश नज़र आए । विद्यालय की कक्षा दसवीं के वंशिका ने 94.2% अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं | विद्यालय के कक्षा दसवीं के कुल 99   विद्याथियों में से  99 विद्यार्थी उतीर्ण हुए तथा कक्षा दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा |  विद्यालय की बारहवीं के विद्यार्थियों में से अमनदीप कौर(12 Commerce)  ने 94% अंक  प्राप्त कर प्रथम, खुशबू वर्मा(Humanities) ने 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अंकित कुमार मिश्र(Science) ने 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे | कक्षा बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय के कुल 107 विद्यार्थियों में 106 विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण हुए तथा कक्षा बारहवीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.07 प्रतिशत रहा | इस अवसर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के सभी शिक्षको और विद्यालय के प्राचार्य डॉ पालीशाह ने सभी उतीर्ण हुए विद्यार्थोयों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कमाना करते हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी |

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...