ਖੁਸ਼ਬੂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ

Latest news
डीएवी यूनिवर्सिटी में "शिंदा शिंदा नो पापा" की स्टार कास्ट ने किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन ਲਵਲੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਕੋਲ ਚੱਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਗਾਇਕ ਮਾਸਟਰ ਸਲੀਮ ਦੇ ਘਰ ਚੋਰੀ ਪੰਜਾਬੀ ਸਿਨੇਮਾ ਨੂੰ ਵਿਲੱਖਣਤ ਦੇ ਨਵੇਂ ਰੰਗਾਂ ਵਿੱਚ ਰੰਗੇਗੀ ਫ਼ਿਲਮ 'ਸ਼ਿੰਦਾ-ਸ਼ਿੰਦਾ ਨੋ ਪਾਪਾ' केडी भंडारी के नेतृत्व में नॉर्थ हल्के में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठकों का हु... जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु जालंधर की भलाई के लिये भाजपा का सत्ता में होना जरूरी-- तरूण कुमार ਬੀਜੇਪੀ ਨੇ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਹਲਕਾ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਹੀ ਸਫਲ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਸੀਨੀਅਰ ਲੜਕਿਆਂ ਦੇ ਵਰਗ ਵਿੱਚ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਐਸਬੀਐਸ ਨਗਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਖਿਤਾਬ ਤੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕੀਤਾ ARMY COLLEGE OF NURSING, JALANDHAR CELEBRATED 14TH ANNUAL DAY

नगर परिषद ज़िरकपुर यूनियन और जॉइंट एक्शन कमेटी मोहाली की तरफ से मजदूर दिवस मनाया

ज़िरकपुर (राहुल मेहता )- नगर परिषद जीरकपुर यूनियन कार्यालय में संविधान बचाओ आंदोलन भारत एवं ज्वाइंट एक्शन कमेंटी नगर कौंसिल वर्कर्स मोहाली पंजाब की ओर से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया मजदूरों द्वारा इस अवसर पर नगर कौंसिल जीरकपुर के गेट के बाहर मजदूरों के लाल झंडे को सलामी देकर लहराया गया व क्रांतिकारी मजदूरों को याद भी किया गया इस अवसर पर संविधान बचाओ आंदोलन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एटक यूनियन नगर परिषद जीरकपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद के निमंत्रण पर मजदूरों के नेता उपाध्यक्ष (पंजाब एटक) से विनोद चुग जी ने मजदूरों के बीच शिरकत की अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद अध्यक्ष विनोद चुग अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए. पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाब के सभी मजदूरों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की जाए महंगाई को देखते हुए ₹9000 की तनखा में गुजारा करना बहुत मुश्किल है देशभर के मजदूरों की हालत आज जानवरों से भी बदतर हैं पंजाब भी इनमें अछूता नहीं है खासकर दर्जा चार के सफाई सैनिको की बहुत गंभीर हालत है इतनी गंदगी भरा काम करने के बावजूद भी पंजाब में सफाई सैनिकों की तनख्वाह बहुत ही कम है पंजाब सरकार से हम मांग करते हैं कि सफाई सैनिकों के साथ साथ अन्य मजदूरों की कम से कम तनखा 26000 महीना की जाए ताकि गरीब मजदूर अपने परिवार का गुजारा कर सके अपने बच्चों को अच्छे से शिक्षित कर सके , यूनियन नेताओं ने. पंजाब सरकार से ये भी मांग की पंजाब के सभी नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत व सरकारी कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को बगैर किसी शर्त सीधे तौर पर स्थाई रूप से पक्का किया जाए .व. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पंजाब के मजदूरों के लिए 1 मई की छुट्टी का सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी के रूप में ऐलान किया जाए संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद ने मान सरकार से खासतौर पर दर्जा चार सफाई सैनिक कर्मचारियों के लिए मांग की है कि सफाई सैनिक एक फौजी वीर जवान की तरह गंदगी के राक्षस से लड़ता रहता है कोरोना काल में भी अपने प्राणों को खतरे में डाल कर गंभीर परिस्थितियों में भी सफाई सैनिक ना ही तो घबराया और ना ही डरा राष्ट्रहित में समाज कल्याण में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी लगन से निभाता रहा बदले इसके कई गंभीर बीमारियों को साथ लिए परिवार में जाता रहा अगर पंजाब सरकार को थोड़ा सा भी पंजाब की तरक्की में और कोरो ना कॉल में सफाई सैनिक भाइयों का योगदान दिखा हो तो कृपया करके पंजाब के सफाई सैनिकों को आवास योजना के अंतर्गत निशुल्क सभी सफाई सैनिकों को रहने के लिए कम से कम 200 गज प्लाट की जगह दी जाए साथ ही घर घर से निजी तौर पर कूड़ा कचरा मुहैया करने वाले कर्मचारियों को भी मुख्यधारा से जोड़कर समय-समय पर शारीरिक मेडिकल किया जाए कम से कम दस लाख रू का प्रत्येक कर्मचारी का बीमा किया जाए महंगाई व कर्मचारियों की आर्थिक हालत को देखते हुए प्रत्येक घर से कम से कम ₹200 मासिक रेट मुहैया कराया जाए व इन कर्मचारियों को भी आवास योजना के अंतर्गत निशुल्क रहने के लिए जगा जमीन दी जाए. इस मौके पर कामरेड जसपाल सिंह दपर प्रधान कुल हिंद किसान सभा जिला मोहाली कामरेड अश्विनी मंहियास लालडू कामरेड राजिंदर सिंह जीरकपुर आदि धर्म आर्य समाज आधास चंडीगढ़ से मुकेश अनार्य वंशी
डोर टू डोर एटक यूनियन जीरकपुर से सेक्ट्री जितेंद्र पुहाल समाजसेवी अवतार सिंह नगला जीरकपुर से हुमन राइट्स के राष्ट्रीय सचिव दविंदर चौधरी बनूड से सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष रोहित कुमार डेराबस्सी से डोर टू डोर कर्मचारियों के अध्यक्ष टोनी बहोत व
नगर कौंसिल जीरकपुर के कर्मचारी एवं संविधान बचाओ आंदोलन भारत के कार्यकर्ता बहुत बड़ी गिनती में उपस्थित रहे

Loading

Scroll to Top