श्री मनोरंजन कालिया पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पंजाब और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एक प्रेस बयान में कहा कि पंजाब और दिल्ली राज्य के बीच Knowledge Sharing Agreement जिस पर श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली और स. भगवंत सिंह मान ने हस्ताक्षर किये वास्तव में पावर शेयरिंग एग्रीमेंट (Power Sharing Agreement) है ताकि आप पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली परोक्ष रूप से पंजाब पर अघोषित पंजाब के मुख्यामंत्री के रूप में सत्ता चला सके I उल्लेखनीय है कि पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से पहले, श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली ने पंजाब सरकार के सीनियर ऑफसरों को बुलाकर दिल्ली में बैठक की थी , जिसकी पंजाब में तीवर अलोचना हुई थी I इस लिए Knowledge Sharing Agreement घड़ा गया है ताकि ऐसी बैठकों पर पर्दा डाला जा सके I श्री कालिया ने कहा कि यह सीधे तौर पर देश के संघयिये ढांचे पर कुठाराघात है और भारत के सविधान को पलटने का भी कुप्रयास है I
श्री कालिया ने आगे कहा कि मुख्यामंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान को पंजाब की जनता को Knowledge Sharing Agreement पर हस्ताक्षर करने से पहले विशवाश में ना लेकर पंजाब की जनता से विश्वासघात किया है I