पंजाब और दिल्ली राज्य के बीच Knowledge Sharing Agreement वास्तव में पावर शेयरिंग एग्रीमेंट (Power Sharing Agreement) है : मनोरंजन कालिया

श्री मनोरंजन कालिया पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पंजाब और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एक प्रेस बयान में कहा कि पंजाब और दिल्ली राज्य के बीच Knowledge Sharing Agreement जिस पर श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली और स. भगवंत सिंह मान ने हस्ताक्षर किये वास्तव में पावर शेयरिंग एग्रीमेंट (Power Sharing Agreement) है ताकि आप पार्टी के सुप्रीमो  श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली   परोक्ष रूप से पंजाब पर अघोषित पंजाब के  मुख्यामंत्री के रूप में सत्ता चला सके I उल्लेखनीय है कि पंजाब में 300  यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से पहले, श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यामंत्री दिल्ली ने पंजाब सरकार के सीनियर ऑफसरों को बुलाकर दिल्ली में बैठक की थी , जिसकी पंजाब में  तीवर अलोचना   हुई थी I इस लिए Knowledge Sharing Agreement  घड़ा  गया है ताकि ऐसी बैठकों पर पर्दा डाला जा सके I श्री कालिया ने कहा कि यह सीधे तौर पर देश के संघयिये ढांचे पर कुठाराघात है और भारत के सविधान को  पलटने का भी कुप्रयास  है I

श्री कालिया ने आगे कहा कि मुख्यामंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान को  पंजाब की जनता को Knowledge Sharing Agreement  पर हस्ताक्षर करने से पहले विशवाश में ना लेकर पंजाब की जनता से विश्वासघात किया है I

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...