‘आप’ ने विधायक बलकार सिंह पर गलत टिप्पणी के लिए बिक्रम मजीठिया की निंदा की

मजीठिया ने दलित समाज का अपमान किया, तुरंत माफी मांगे – हरचंद सिंह बरसट

हम बाबा जीवन सिंह के बंसज है, मजीठिया के पूर्वज जनरल डायर को लंच कराते थे, वह गद्दार परिवार से हैं – डीसीपी बलकार सिंह

जालंधर- आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने विधायक डीसीपी बलकार सिंह पर गलत टिप्पणी के लिए अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया की कड़ी निंदा की और कहा मजीठिया को संयम में रहकर बात करना सीखना चाहिए और व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

मंगलवार को जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने बिक्रम मजीठिया की आलोचना करते हुए कहा कि मजीठिया ने सिर्फ डीसीपी बलकार सिंह का अपमान नहीं किया। उन्होंने पूरा दलित समाज और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि करतारपुर के लोग आम आदमी पार्टी और डीसीपी बलकार सिंह के समर्थन में हैं। इसलिए अकाली दल और बिक्रम मजीठिया बौखलाए हुए हैं। बेचैनी में ही वह इस तरह की घटिया टिप्पणी कर हमारे नेताओं को टारगेट कर रहे हैं।

डीसीपी बलकार सिंह ने भी बिक्रम मजीठिया पर हमला बोला और कहा कि मजीठिया को याद रखना चाहिए कि उनका परिवार गद्दार परिवार है। उनके पूर्वज जनरल डायर को लंच कराते थे। हम बाबा जीवन सिंह के वंशज है। मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं हैं। अगर मजीठिया में हिम्मत है तो व्यक्तिगत रूप से हम से मैदान में आकर लड़ लें। हम उन्हें सबक सिखा देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चुनाव आयोग और एससी कमिशन में लिखित शिकायत दर्ज करूंगा एवं पंजाब के डीजीपी से भी शिकायत करूंगा। हम छोड़ेंगे नहीं, हर तरह की कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...