श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य पर DMA के वाइस प्रेसिडेंट को क़िला मुहल्ले की किला नवयुवक सभा के संचालक श्री नवल किशोर जी ने किया सन्मानित

जालन्धर ( व्यूरो ):50वीं श्री राम नवमी शोभायात्रा क़िला नवयुवक सभा द्वारा पदम् श्री विजय चोपड़ा व श्री नवल किशोर कंबोज की अध्यक्षता में क़िला मोहल्ला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस में सुंदर झांकियों व श्री हनुमान भगवान के सरूप भी शामिल हुए यह भव्य शोभायात्रा में जिस स्थान से गुजर कर गई व इलाका श्री राम जन्मभूमि अयोध्या बन गया श्री राम भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पों की वर्षा कर किया गया व दुकानदारो की तरफ से लंगर व पानी का इंतजाम किया गया था इस अवसर पर जानकारी देते हुए हन्नी कंबोज ने बताया कि प्रभु श्रीराम जी शोभायात्रा में उन पिता जी श्री नवल किशोर जी का स्वगत सभी बाजारों के राम भक्तो ने फूलो की माला व सन्मानित देकर किया गया जिस में सभी सुंदर झाकिया देखने वाली थी व इस शोभायात्रा में बेड बाजे ,ढोल नगाड़ों व अन्य सुंदर सरूप भी देखने आयोग थे सभी राम भक्त मेरे पिता जी श्री नवल किशोर की अध्यक्षता में किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया का लोगो देर रात तक इंतजार भी किया गया व किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया को देख राम भक्त अपने घरों में वापिस गई इस भव्य शोभायात्रा में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप वर्मा को श्री नवल किशोर,श्री हन्नी किशोर,सोनू सानी की तरफ से चुनरी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राम भक्त भी साथ मजूद रहे

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...