जालन्धर ( व्यूरो ):50वीं श्री राम नवमी शोभायात्रा क़िला नवयुवक सभा द्वारा पदम् श्री विजय चोपड़ा व श्री नवल किशोर कंबोज की अध्यक्षता में क़िला मोहल्ला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस में सुंदर झांकियों व श्री हनुमान भगवान के सरूप भी शामिल हुए यह भव्य शोभायात्रा में जिस स्थान से गुजर कर गई व इलाका श्री राम जन्मभूमि अयोध्या बन गया श्री राम भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पों की वर्षा कर किया गया व दुकानदारो की तरफ से लंगर व पानी का इंतजाम किया गया था इस अवसर पर जानकारी देते हुए हन्नी कंबोज ने बताया कि प्रभु श्रीराम जी शोभायात्रा में उन पिता जी श्री नवल किशोर जी का स्वगत सभी बाजारों के राम भक्तो ने फूलो की माला व सन्मानित देकर किया गया जिस में सभी सुंदर झाकिया देखने वाली थी व इस शोभायात्रा में बेड बाजे ,ढोल नगाड़ों व अन्य सुंदर सरूप भी देखने आयोग थे सभी राम भक्त मेरे पिता जी श्री नवल किशोर की अध्यक्षता में किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया का लोगो देर रात तक इंतजार भी किया गया व किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया को देख राम भक्त अपने घरों में वापिस गई इस भव्य शोभायात्रा में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप वर्मा को श्री नवल किशोर,श्री हन्नी किशोर,सोनू सानी की तरफ से चुनरी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राम भक्त भी साथ मजूद रहे