श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य पर DMA के वाइस प्रेसिडेंट को क़िला मुहल्ले की किला नवयुवक सभा के संचालक श्री नवल किशोर जी ने किया सन्मानित

जालन्धर ( व्यूरो ):50वीं श्री राम नवमी शोभायात्रा क़िला नवयुवक सभा द्वारा पदम् श्री विजय चोपड़ा व श्री नवल किशोर कंबोज की अध्यक्षता में क़िला मोहल्ला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस में सुंदर झांकियों व श्री हनुमान भगवान के सरूप भी शामिल हुए यह भव्य शोभायात्रा में जिस स्थान से गुजर कर गई व इलाका श्री राम जन्मभूमि अयोध्या बन गया श्री राम भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पों की वर्षा कर किया गया व दुकानदारो की तरफ से लंगर व पानी का इंतजाम किया गया था इस अवसर पर जानकारी देते हुए हन्नी कंबोज ने बताया कि प्रभु श्रीराम जी शोभायात्रा में उन पिता जी श्री नवल किशोर जी का स्वगत सभी बाजारों के राम भक्तो ने फूलो की माला व सन्मानित देकर किया गया जिस में सभी सुंदर झाकिया देखने वाली थी व इस शोभायात्रा में बेड बाजे ,ढोल नगाड़ों व अन्य सुंदर सरूप भी देखने आयोग थे सभी राम भक्त मेरे पिता जी श्री नवल किशोर की अध्यक्षता में किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया का लोगो देर रात तक इंतजार भी किया गया व किला मुहल्ले से निकलने वाली सुंदर झाकिया को देख राम भक्त अपने घरों में वापिस गई इस भव्य शोभायात्रा में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप वर्मा को श्री नवल किशोर,श्री हन्नी किशोर,सोनू सानी की तरफ से चुनरी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राम भक्त भी साथ मजूद रहे

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की