ਖੁਸ਼ਬੂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ

Latest news
केडी भंडारी के नेतृत्व में नॉर्थ हल्के में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठकों का हु... जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु जालंधर की भलाई के लिये भाजपा का सत्ता में होना जरूरी-- तरूण कुमार ਬੀਜੇਪੀ ਨੇ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਹਲਕਾ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਹੀ ਸਫਲ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਸੀਨੀਅਰ ਲੜਕਿਆਂ ਦੇ ਵਰਗ ਵਿੱਚ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਐਸਬੀਐਸ ਨਗਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਖਿਤਾਬ ਤੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕੀਤਾ ARMY COLLEGE OF NURSING, JALANDHAR CELEBRATED 14TH ANNUAL DAY ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਜਲੰਧਰ ਨੂੰ ਹਰਾ ਕੇ ਫਾਇਨਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕੀਤਾ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, लोगों का उमड़ा जनसै... मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु भाजपा जालंधर लोकसभा उम्मीदीवार सुशील रिंकु ने जालंधर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ बैठक में लि...

स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल संधू का प्रयास- गाखल ग्रुप (यू.एस.ए.) द्धारा उभरते हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा के लिए 51,000 रुपये की सहायता

भविष्य में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी एवम् गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022 (सीजन-2) जल्द ही शुरू होगा- अमोलक सिंह गाखल।

 जालंधर-प्रसिद्ध अमेरिकी ट्रांसपोर्टर, होटल व्यवसायी और खेल प्रमोटर गाखल ग्रुप (यूएसए) ने प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा के लिए 51,000 रुपये का अनुदान भेजा है। पूर्व ए.डी.सी. लुधियाना और चर्चित स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल सिंह संधू के अनुसार अमेरिका में गाखल ब्रदर्स नेन्नम से जाने जाते गाखल ग्रुप के चेयरमैन तथा  एन.आर.आई. अमोलक सिंह गाखल ने सुरजीत हॉकी अकादमी के प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ी, क्रमश  सुखप्रीत सिंह, गुरशबद सिंह, मोहित, अंश मेहता, गुरनूर कौर आदि को 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई हैजो सभी के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई ।

 स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर संधू ने आगे कहा कि खेल प्रोमोटर गखल ग्रुप ने सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रतिवर्ष 6.00 लाख रुपये  का नकद पुरस्कार देते हैं । संधू ने कहा कि गाखल ग्रुप (यू.ए.सए.) के चैयरमैन अमोलक सिंह गाखल ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में खेल और शिक्षा में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेंगे और जल्द ही जालंधर में गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022bका सीजन जल्द शुरू की जाएगी ।

Loading

Scroll to Top