स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल संधू का प्रयास- गाखल ग्रुप (यू.एस.ए.) द्धारा उभरते हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा के लिए 51,000 रुपये की सहायता

भविष्य में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी एवम् गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022 (सीजन-2) जल्द ही शुरू होगा- अमोलक सिंह गाखल।

 जालंधर-प्रसिद्ध अमेरिकी ट्रांसपोर्टर, होटल व्यवसायी और खेल प्रमोटर गाखल ग्रुप (यूएसए) ने प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा के लिए 51,000 रुपये का अनुदान भेजा है। पूर्व ए.डी.सी. लुधियाना और चर्चित स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर इकबाल सिंह संधू के अनुसार अमेरिका में गाखल ब्रदर्स नेन्नम से जाने जाते गाखल ग्रुप के चेयरमैन तथा  एन.आर.आई. अमोलक सिंह गाखल ने सुरजीत हॉकी अकादमी के प्रतिभाशाली और उभरते हॉकी खिलाड़ी, क्रमश  सुखप्रीत सिंह, गुरशबद सिंह, मोहित, अंश मेहता, गुरनूर कौर आदि को 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई हैजो सभी के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई ।

 स्पोर्ट्स व्हिसल ब्लोअर संधू ने आगे कहा कि खेल प्रोमोटर गखल ग्रुप ने सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रतिवर्ष 6.00 लाख रुपये  का नकद पुरस्कार देते हैं । संधू ने कहा कि गाखल ग्रुप (यू.ए.सए.) के चैयरमैन अमोलक सिंह गाखल ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में खेल और शिक्षा में ऐसे जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेंगे और जल्द ही जालंधर में गाखल ग्रुप प्रो-हॉकी लीग-2022bका सीजन जल्द शुरू की जाएगी ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...