ट्रांसपोर्ट मंत्री की तरफ से जालंधर में बसों की अचानक चैकिंग

चार बसें ज़ब्त, दो की आर.सी. कब्ज़े में ली और चार अन्य बसों को किया जुर्माना

केहा आने वाले दिनों में चैकिंग ओर तेज़ होगी, उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहींजायेगा

जलंधर- पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार शाम को यहाँ बसों की अचानक चैकिंग के दौरान उनके परमिटों और अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ चैक किये गए।

ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं ज़िला प्रशासन के आधिकारियों समेत चैकिंग के दौरान चार बसों को नियमों का उल्लंघन करने पर ज़ब्त किया और चार अन्य बसों को जुर्माना करने के इलावा दो बसों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

स्थानिक बिधीपुर रेलवे फाटक और रामा मंडी चौक में चैकिंग में जहाँ चार  बसों पर्मिट के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई जिन में तीन बसें करतार बस सर्विस और एक पड्डा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरदासपुर की बस थी। इसी तरह सहगल -वशिस्ट बस सर्विस पटियाला को 54000 रुपए, कपूरथला अधारित बस कंपनी को 10000 रुपए और 2000 हज़ार रुपए राजधानी बस होशियारपुर और 2000 रुपए पॉपुलर रोडवेज़ को जुर्माना भी किया गया। इस के इलावा दो बसें दोआबा रोडवेज़ और पटियाला बस हाईवेज के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

टैक्स चोरी करने या ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना बसें चलाने वालों को शखत चेतावनी देते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह रुझान अब नहीं दिया जायेगा और आने वाले दिनों में जांच को ओर तेज़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...