ट्रांसपोर्ट मंत्री की तरफ से जालंधर में बसों की अचानक चैकिंग

चार बसें ज़ब्त, दो की आर.सी. कब्ज़े में ली और चार अन्य बसों को किया जुर्माना

केहा आने वाले दिनों में चैकिंग ओर तेज़ होगी, उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहींजायेगा

जलंधर- पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार शाम को यहाँ बसों की अचानक चैकिंग के दौरान उनके परमिटों और अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ चैक किये गए।

ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं ज़िला प्रशासन के आधिकारियों समेत चैकिंग के दौरान चार बसों को नियमों का उल्लंघन करने पर ज़ब्त किया और चार अन्य बसों को जुर्माना करने के इलावा दो बसों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

स्थानिक बिधीपुर रेलवे फाटक और रामा मंडी चौक में चैकिंग में जहाँ चार  बसों पर्मिट के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई जिन में तीन बसें करतार बस सर्विस और एक पड्डा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरदासपुर की बस थी। इसी तरह सहगल -वशिस्ट बस सर्विस पटियाला को 54000 रुपए, कपूरथला अधारित बस कंपनी को 10000 रुपए और 2000 हज़ार रुपए राजधानी बस होशियारपुर और 2000 रुपए पॉपुलर रोडवेज़ को जुर्माना भी किया गया। इस के इलावा दो बसें दोआबा रोडवेज़ और पटियाला बस हाईवेज के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

टैक्स चोरी करने या ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना बसें चलाने वालों को शखत चेतावनी देते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह रुझान अब नहीं दिया जायेगा और आने वाले दिनों में जांच को ओर तेज़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Loading

Scroll to Top
Latest news
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर का दौरा किया भारतीय तटरक्षक बल ने ओलिव रिडले कछुए को एक घातक जाल से बचाया केंद्र सरकार द्वारा जान-बूझ कर गोदाम खाली न करवा कर पंजाब के किसानों को किया जा रहा है परेशान: मोहिं... शहरवासियों तक पहुंचाया जाए साफ पानी, सीवरेज की सफ़ाई और स्ट्रीट लाइट का काम शीघ्र निपटाया जाए: मोहिं...