ट्रांसपोर्ट मंत्री की तरफ से जालंधर में बसों की अचानक चैकिंग

चार बसें ज़ब्त, दो की आर.सी. कब्ज़े में ली और चार अन्य बसों को किया जुर्माना

केहा आने वाले दिनों में चैकिंग ओर तेज़ होगी, उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहींजायेगा

जलंधर- पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार शाम को यहाँ बसों की अचानक चैकिंग के दौरान उनके परमिटों और अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ चैक किये गए।

ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं ज़िला प्रशासन के आधिकारियों समेत चैकिंग के दौरान चार बसों को नियमों का उल्लंघन करने पर ज़ब्त किया और चार अन्य बसों को जुर्माना करने के इलावा दो बसों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

स्थानिक बिधीपुर रेलवे फाटक और रामा मंडी चौक में चैकिंग में जहाँ चार  बसों पर्मिट के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई जिन में तीन बसें करतार बस सर्विस और एक पड्डा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरदासपुर की बस थी। इसी तरह सहगल -वशिस्ट बस सर्विस पटियाला को 54000 रुपए, कपूरथला अधारित बस कंपनी को 10000 रुपए और 2000 हज़ार रुपए राजधानी बस होशियारपुर और 2000 रुपए पॉपुलर रोडवेज़ को जुर्माना भी किया गया। इस के इलावा दो बसें दोआबा रोडवेज़ और पटियाला बस हाईवेज के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त किये गए।

टैक्स चोरी करने या ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना बसें चलाने वालों को शखत चेतावनी देते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह रुझान अब नहीं दिया जायेगा और आने वाले दिनों में जांच को ओर तेज़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की