एस सी बी सी जनरल सैल द्वारा मनाया गया बाबा साहिब अम्बेडकर जी का जन्म दिवस

बाबा साहिब अम्बेडकर जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हर भारतवासी को निस्वार्थ सेवा करनी होगी:किशनलाल शर्मा

बाबासाहेब अंबेडकर ने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए सफलता प्राप्त की:दविंदर कलेर

जालंधर:( Sukhwinder Singh )आज डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एस सी बी सी जनरल सैल के प्रधान दविंदर कलेर की अध्य्क्षता में श्रदांजलि समारोह का कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृती मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा,शमी कल्याण विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है. बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में रही हैं। वह संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री थे। देश के लिए किए गए उनके योगदान को लेकर हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है।बाबा अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई।उन्होंने कहा आज भी बाबा साहेब के विचार लाखों युवाओं की जिंदगी बदल रहे ।उन्होंने कहा बाबा साहिब अम्बेडकर जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हर भारतवासी को निस्वार्थ सेवा करनी होगी।

इस अवसर पर दविंदर कलेर ने कहा कि हर वर्ष  की तरह इस वर्ष भी बाबा साहिब की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया। उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आज दोहराने का दिन है।’डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए सफलता प्राप्त की, जो हर किसी के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है. इस साल उनकी 131वीं जयंती मनाई जा रही है. तो उनकी जयंती के अवसर पर आज उनके महान और प्रेरणादायी विचारों को आप अपने प्रियजनों संग शेयर कर सकते है और उन्हें अंबेडकर जयंती की बधाई दे सकते हैं।

इस अवसर पर विनीत शर्मा ने कहा कि बाबा साहिब द्वारा देश को दिए योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।उन्होंने कहा उन्होंने सदैव देश हितों में कार्य करने को कहा है।

इस अवसर पर बहुदार लंबू, हरविन्दर, रिकि, अशोक,मनोज,गुरशबदप्रीत, सतपाल, लष्मन, वीर,लाली अन्य मौजूद रहे

Loading

Scroll to Top
Latest news
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर का दौरा किया भारतीय तटरक्षक बल ने ओलिव रिडले कछुए को एक घातक जाल से बचाया केंद्र सरकार द्वारा जान-बूझ कर गोदाम खाली न करवा कर पंजाब के किसानों को किया जा रहा है परेशान: मोहिं... शहरवासियों तक पहुंचाया जाए साफ पानी, सीवरेज की सफ़ाई और स्ट्रीट लाइट का काम शीघ्र निपटाया जाए: मोहिं...