डिप्टी कमिशनर के निर्देशों पर सिविल अस्पताल में सफ़ाई अभियान शुरू

जे.सी.बी. के द्वारा निर्माण सामग्री का मलबा और अन्य कूड़ा -कर्कट उठाया

अस्पताल में सफ़ाई व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग देने का दिलाया भरोसा

जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी के दिशा -निर्देशों पर आज सिवल अस्पताल में विशेष सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई, जिस दौरान अस्पताल की इमारत के आस-पास पड़ा निर्माण सामग्री का मलबा और अन्य कूड़ा -कर्कट जे.सी.बी. के साथ उठवाया गया।

इस काम के लिए नगर निगम, जालंधर की तरफ से कर्मचारियों सहित जे.सी.बी. मशीन और टिप्पर आदि मुहैया करवाए गए, जिनके द्वारा सिवल अस्पताल कंपलैक्स में से निर्माण सामग्री के मलबे और अन्य व्यर्थ पदार्थों को हटाने का काम शुरू किया गया है।

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि सोमवार को उनकी तरफ से सिवल अस्पताल का दौरा किया गया था, जिस दौरान अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उनको अस्पताल की सफ़ाई व्यवस्था से जानकार करवाया गया था। घनश्याम थोरी ने बताया कि अस्पताल कंपलैक्स की साफ़ -सफ़ाई के लिए उनकी तरफ से तुरंत नगर निगम जालंधर के साथ संबंध किया गया, जिनकी तरफ से आज जे.सी.बी. मशीन, टिप्पर सहित सफ़ाई के लिए कर्मचारी उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि सिवल अस्पताल कंपलैक्स की साफ़ -सफ़ाई का काम दो -तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि इसके साथ न सिर्फ़ सिवल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को साफ़ -सुथरा माहौल मिलेगा बल्कि अस्पताल की नुहार भी बढ़िया होगी।

डिप्टी कमिशनर ने सिवल अस्पताल में सफ़ाई व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सिवल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के इलावा सफ़ाई व्यवस्था को यकीनी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...